Breaking News

अरुणाचल प्रदेश में केंद्रीय बलों की 10 अतिरिक्त कंपनियां तैनात की जाएंगी

इटानगर। निर्वाचन आयोग अरुणाचल प्रदेश में चुनावों के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की 10 अतिरिक्त कंपनियां तैनात करेगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। राज्य की 50 विधानसभा सीटों और दो लोकसभा सीट के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा। अरुणाचल प्रदेश में 60 सदस्यीय विधानसभा है और सत्तारूढ़ भाजपा पहले ही 10 सीट निर्विरोध जीत चुकी है। 
 

इसे भी पढ़ें: AAP कार्यकर्ताओं ने राज कुमार आनंद के दिल्ली स्थित आवास के बाहर किया विरोध प्रदर्शन

मुख्य निर्वाचन अधिकारी पवन कुमार साईं ने कहा, ‘‘निर्वाचन आयोग राज्य में जमीनी रिपोर्ट का आकलन करने के बाद अर्द्धसैनिक बलों की 10 अतिरिक्त कंपनियां तैनात करेगा।’’ उन्होंने कहा कि वर्तमान में सीएपीएफ, राज्य सशस्त्र पुलिस और आईआरबीएन की कुल 70 कंपनियां राज्य के विभिन्न जिलों में तैनात हैं और अतिरिक्त बल अगले सप्ताह तक पहुंचेंगे। साईं ने कहा, ‘‘राज्य में चुनाव के लिए सुरक्षा कर्मियों की यह अब तक की सबसे अधिक तैनाती है। उनका मुख्य कार्य लोगों के बीच विश्वास और सुरक्षा की भावना पैदा करना है।

Loading

Back
Messenger