आज यानी 28 जनवरी का दिन खबरों के लिहाज से थोड़ा उतार-चढ़ाव वाला रहा। जहां अहले सुबह ही दो भारतीय लड़ाकू जेट विमानों के आपस में टकराने की दुखद खबर सामने आई। वहीं यरूशलम से सटे यहूदी मंदिर में हुई गोलीबारी में 7 लोगों की मौत ने लोगों की आंखों को नम किया। केंद्र सरकार की ओर से मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान कर दिया गया। वहीं अडानी ग्रुप के हरेक डील की जांच अब सेबी करने वाली है। ऐसे में आज पूरे दिन देश-दुनिया में क्या कुछ हुआ। राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय खबरों के साथ ही बिजनेस और स्पोर्टस जगत की खबरों के बारे में आइए जानते हैं।
अब अमृत उद्यान के नाम से जाना जाएगा मुगल गार्डन
केंद्र सरकार ने शनिवार को नई दिल्ली के राष्ट्रपति भवन स्थित मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान कर दिया। राष्ट्रपति की उप प्रेस सचिव नविका गुप्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के समारोह के अवसर पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अवसर पर भारत के राष्ट्रपति ने राष्ट्रपति भवन के बगीचों को ‘अमृत उद्यान’ के रूप में एक सामान्य नाम दिया है।
इसे भी पढ़ें: Mughal Garden Name Change: बदल गया राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का नाम, अब अमृत उद्यान के नाम से जाना जाएगा
आपस में टकराए सुखोई-30 और मिराज 2000
मध्य प्रदेश में ग्वालियर के पास शनिवार को दो लड़ाकू जेट- सुखोई एसयू-30 और मिराज 2000 के दुर्घटनाग्रस्त होने से भारतीय वायु सेना के एक पायलट की मौत हो गई। जबकि Su-30 के दो पायलटों को मामूली चोटें आईं, दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बाद मिराज पर पायलट की मौत हो गई। दुर्घटनाग्रस्त विमान का मलबा राजस्थान के भरतपुर और मध्य प्रदेश के मुरैना में मिला है।
जम्मू-कश्मीर में भारत जोड़ो यात्रा शुरू होने पर राहुल गांधी ने पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर में अपनी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह द्वारा 2016 के बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत और 2019 के पुलवामा आतंकी हमले पर एक रिपोर्ट मांगकर विवाद खड़ा करने के कुछ दिनों बाद श्रद्धांजलि दी गई।
बीजेपी ने जारी की 48 उम्मीदवारों की लिस्ट
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आगामी त्रिपुरा चुनाव के लिए राज्य की 60 विधानसभा सीटों के लिए शनिवार को 48 उम्मीदवारों की सूची जारी की। मुख्यमंत्री माणिक साहा को कस्बा बोरडोवली से भाजपा प्रत्याशी बनाया गया है. शेष 12 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा जल्द की जाएगी। केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक धनपत से विधानसभा चुनाव लड़ेंगी। भौमिक केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार में केंद्रीय मंत्री हैं। वह त्रिपुरा से सांसद हैं।
जरदारी ने मेरी हत्या के लिए तैयार किया प्लान
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी पर उनकी हत्या के लिए आतंकवादियों को पैसे देने का आरोप लगाया। उन्होंने जरदारी पर पिछले दो प्रयासों के विफल होने के बाद उनकी हत्या करने के लिए देश की खुफिया एजेंसियों के साथ एक नई योजना रचने का आरोप लगाया।
इसे भी पढ़ें: Zardari ने मेरी हत्या के लिए तैयार किया प्लान C, आतंकियों को दिए पैसे, इमरान खान का बड़ा दावा
यरूशलम से सटे यहूदी मंदिर में हुई गोलीबारी
यरूशलम से सटे यहूदी मंदिर में हुई गोलीबारी में 7 लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। इजरायली पुलिस ने कहा कि एक दिन पहले वेस्ट बैंक में एक घातक हमले के बाद हुई हिंसा में एक बंदूकधारी ने शुक्रवार को एक पूर्वी यरुशलम आराधनालय में सात लोगों को मौत के घाट उतार दिया।
सेबी करेगा अडानी ग्रुप के हरेक डील की जांच
बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने पिछले एक साल में अडानी समूह द्वारा गए हरेक सौदे की बारीकी से जांच करेगा। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक समूह के विदेशी पोर्टफोलियो निवेशों में सेबी की प्रारंभिक जांच के अतिरिक्त है। साथ ही अमेरिका की शॉर्ट सेलर कपनी हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट की भी स्टडी की जाएगी।
डी ग्रूट ने लगातार नौवां ग्रैंडस्लैम खिताब जीता
नीदरलैंड की दिग्गज खिलाड़ी डिएड डी ग्रूट ने यहां ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला व्हीलचेयर एकल फाइनल में जापान की युई कामीजी को 0-6, 6-2, 6-2 से हराकर अपना लगातार नौवां ग्रैंडस्लैम खिताब जीता। डी ग्रूट का यह ऑस्ट्रेलियाई ओपन में पांचवां और कुल 17वां ग्रैंडस्लैम खिताब है। क्वाड व्हीलचेयर के एकल फाइनल में नीदरलैंड के दूसरी वरीयता प्राप्त सैम श्रोडर ने अपने हमवतन और शीर्ष वरीयता प्राप्त नील्स विंक को 6-2, 7-5 से हराया।
आईसीसी अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप, इतिहास रचेगी टीम इंडिया!
29 जनवरी का दिन भारतीय अंडर-19 महिला टीम के लिए बेहद खास रहने वाला है। इस दिन शेफाली वर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम के पास इतिहास रचने और अपने देश को साल का पहला वर्ल्ड कप जिताने का सुनहरा मौका है। खिताबी मुकाबला रविवार (29 जनवरी) को पोचेफस्ट्रूम के सेनवेस पार्क में भारतीय समयानुसार शाम 5:15 बजे से खेला जाएगा।
मुंबई में एससीओ फिल्म महोत्सव शुरू
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को कहा कि क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय सिनेमा के बीच की रेखाएं धुंधली हो गई हैं क्योंकि बेहतर पटकथा की कोई सीमा नहीं होती। अनुराग ठाकुर ने मुंबई में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) फिल्म महोत्सव के पहले संस्करण की शुरुआत के अवसर पर यह बात कही। बॉलीवुड कलाकार अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ और हेमा मालिनी ने पांच दिवसीय फिल्म महोत्सव के उद्घाटन समारोह में भाग लिया। इसमें एससीओ सदस्य देशों की 58 फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा।