Breaking News

Kuno National Park की सीमा के पास शिकार एवं अतिक्रमण करने के मामले में 10 लोग गिरफ्तार

श्योपुर (मप्र)। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले स्थित कूनो राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) की सीमा के पास वनक्षेत्र में पेड़ों की अवैध कटाई कर अतिक्रमण करने एवं शिकार करने का प्रयास करने के वन अपराध के मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि इन लोगों को श्योपुर स्थित केएनपी की सीमा से करीब 40 किलोमीटर दूर कराहल वन परिक्षेत्र अंतर्गत करियादेह बीट से बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया।

इसे भी पढ़ें: Article 370 के निरस्त होने के चार साल पूरे होने पर मुझे और अन्य नेताओं को नजरबंद किया गया : महबूबा मुफ्ती

एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि जिन 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें से चार लोग राजस्थान के निवासी है, जबकि बाकी छह मध्यप्रदेश के गुना एवं श्योपुर जिलों के रहने वाले हैं।
इसमें कहा गया है कि इन आरोपियों को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
कूनो राष्ट्रीय उद्यान के वनमंडल अधिकारी (डीएफओ) पीके वर्मा ने कहा कि वन संबंधी अपराधों में शामिल इन लोगों को केएनपी की सीमा से करीब 40 किलोमीटर दूर वन परिक्षेत्र में पकड़ा गया।

इसे भी पढ़ें: शहबाज शरीफ ने कार्यवाहक प्रधानमंत्री के नाम पर चर्चा के लिए सहयोगी दलों के साथ की बैठक

बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट चीता के तहत, कुल 20 चीतों को दो दलों में नामीबिया और दक्षिण अफ्रीका से केएनपी में लाया गया था। पहला दल नामीबिया पिछले साल सितंबर में और दूसरा दल इस वर्ष फरवरी में आया।
चार शावकों के जन्म के बाद चीतों की कुल संख्या 24 हो गई थी लेकिन तीन शावकों सहित नौ चीतों की मौतों के बाद यह संख्या घटकर अब 15 रह गई है।

Loading

Back
Messenger