ओडिशा के भद्रक जिले में शनिवार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने खड़ी बस को टक्कर मार दी जिससे 10 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
यह घटना भंडारीपोखरी इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-16 पर हुई।
भंडारीपोखरी थाने के प्रभारी निरीक्षक महाप्रसाद नायक ने बताया कि पुरी जा रही बस चताबरा के पास पंक्चर टायर बदलने के लिए रुकी थी तभी ट्रक ने पीछे से उसमें टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया।
अधिकारी ने बताया कि बाद में उनमें से चार को कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में भर्ती कराया गया।