Breaking News

Nagpur के निकट कारखाने में हुए विस्फोट में 10 लोग घायल

महाराष्ट्र में नागपुर शहर के निकट विस्फोटक बनाने वाले एक कारखाने में बृहस्पतिवार को अपराह्न हुए विस्फोट में कम से कम दस श्रमिक घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना यहां से लगभग 25 किलोमीटर दूर हिंगना पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत धमना गांव में चामुंडी एक्सप्लोसिव प्राइवेट लिमिटेड में हुई।
एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि विस्फोट अपराह्न लगभग एक बजे उस समय हुआ जब श्रमिक विस्फोटक सामग्री पैक कर रहे थे।
उन्होंने बताया कि अभी इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं मिल सकी है।

Loading

Back
Messenger