Breaking News

उत्तर प्रदेश की नगरीय व्यवस्था को विश्‍व स्‍तरीय बनाने के लिए 100 दिवसीय अभियान शुरू

उत्तर प्रदेश के नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा ने नगरीय व्यवस्था को विश्‍व स्‍तरीय बनाने के लिए 100 दिवसीय ‘उप्र वैश्विक नगर’ अभियान की शनिवार को शुरुआत की।
यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री शर्मा ने नगरीय व्यवस्था को विश्व स्तरीय का बनाने के लिए सभी 762 नगरीय निकायों में बेहतर साफ-सफाई, कूड़ा निस्तारण, सौंदर्यकरण और वायु गुणवत्ता में सुधार आदि के लिए 100 दिवसीय ’उप्र वैश्विक नगर’ अभियान की राज्यव्यापी शुरुआत की।
अभियान के दौरान प्रदेश के सभी जिलों में नगरीय सुविधाओं को बढ़ाने और शहरों को सुन्दर बनाने का कार्य तेजी से किया जायेगा।

इस अभियान के संबंध में सभी मण्डलायुक्त, जिलाधिकारियों, नगर आयुक्तों एवं अधिशासी अधिकारियों को कार्यों के संबंध में निर्देशित करते हुए शासनादेश भी जारी कर दिया गया है।
मंत्री शर्मा ने जल निगम के हॉस्टल ‘संगम’ में अभियान की शुरुआत करते हुए सभी निकाय एवं डूडा के अधिकारियों के साथ डिजिटल माध्यम से बैठक की।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में छह से सात महीनों में साफ-सफाई और कूड़ा निस्तारण को लेकर काफी अच्छा प्रयास हुआ है और इसे अभी और अच्छा बनाना है जिससे कि प्रदेश की शहरी व्यवस्था और यहां की जीवन शैली वैश्विक स्तर की हो सके।

शर्मा ने कहा कि प्रदेश में फरवरी में ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ का आयोजन और जी-20 की बैठक होने वाली है, जिसमें कई देशों के राष्ट्राध्यक्ष, राजनयिक, उद्योगपति एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति हिस्सा लेंगे।
उन्होंने कहा, ‘‘इसके लिए जरूरी है कि हम अपने छोटे-बड़े 762 निकायों में नियमित साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था करें।’’
नगर विकास मंत्री ने कहा कि प्रदेश के सभी निकायों में ढाबा, रेस्तरां एवं होटल से निकलने वाले कचरे की साफ-सफाई के लिए जनवरी से मार्च, 2023 तक तीन माह का स्वच्छ ढाबा अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि 14 से 24 जनवरी, 2023 तक स्वच्छ विरासत अभियान के तहत सभी पर्यटक, ऐतिहासिक स्थलों एवं स्मारकों तथा धार्मिक स्थलों में साफ-सफाई व स्वच्छता सुनिश्चित की जाएगी।

Loading

Back
Messenger