सरकार ने शुक्रवार को संसद को बताया कि पिछले 10 वर्षों में भारतीय जल क्षेत्र में अवैध रूप से प्रवेश करने पर करीब 170 नौकाएं जब्त की गईं और 1,600 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया।
रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने लोकसभा को एक सवाल के लिखित जवाब में बताया, ‘‘पिछले 10 वर्षों में भारतीय जलक्षेत्र में अवैध रूप से प्रवेश करने को लेकर कुल 179 नौकाएं जब्त की गईं और 1,683 लोगों को गिरफ्तार किया गया।’’
उन्होंने बताया कि ये नौकाएं मादक पदार्थों की तस्करी और अवैध आव्रजन जैसी विभिन्न गैर कानूनी गतिविधियों में लिप्त थीं।
तटीय सुरक्षा को मजबूत करने के लिए भारतीय तटरक्षक बल (आईसीजी) की पहल के बारे में बताते हुए मंत्री ने कहा कि आईसीजी समुद्र में निगरानी के लिए दैनिक आधार पर 18-20 पोत और 10-12 विमान तैनात करता है।
उन्होंने बताया कि पिछले 10 वर्षों में आईसीजी ने 153 तटीय सुरक्षा अभ्यास किये व 451 तटीय सुरक्षा अभियान चलाए।