Breaking News

Gorakhpur University के कुलपति के साथ मारपीट के आरोपी 18 छात्र निष्कासित

गोरखपुर। दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय ने अधिकारियों के साथ मारपीट करने एवं कुलपति के कार्यालय में तोड़फोड़ के आरोप में 18 छात्रों को निष्कासित कर दिया और छह बाहरी लोगों के विश्वविद्यालय परिसर में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है।
गोरखपुर विश्वविद्यालय के मुख्य प्रॉक्टर सत्यपाल सिंह ने एक बयान में बताया है कि इस मामले की जांच के बाद शनिवार को यह निर्णय लिया गया।
सिंह ने कहा, निष्कासित छात्र परीक्षा नहीं दे पाएंगे और उन्हें परिसर और विश्वविद्यालय के छात्रावासों में भी प्रवेश नहीं मिलेगा।
सभी निष्कासित छात्र और प्रतिबंधित लोग अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के सदस्य हैं। छात्रों ने फीस वृद्धि, परीक्षा कार्यक्रम तथा छात्रावास आवंटन में व्याप्त कथित अनियमितताओं के खिलाफ 21 जुलाई को विरोध प्रदर्शन किया था।

इसे भी पढ़ें: Loksabha Election 2024 की तैयारियां तेज, BJP ने पश्चिम यूपी को साधने के लिए किया ये काम

इस दौरान कुलपति और विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारियों ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों से बातचीत की कोशिश की थी लेकिन इसी दौरान बात बिगड़ गई और कुछ छात्रों ने कुलपति और अन्य अधिकारियों पर कथित रूप से हमला कर दिया था और दफ्तर में तोड़फोड़ की। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस मामले में 22 जुलाई को 22 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
अभाविप के गोरक्ष प्रांत सचिव सौरभ गौड़ ने विश्वविद्यालय की इस कार्रवाई की निंदा की और कहा कि छात्रों के निष्कासन की कार्रवाई दरअसल उनसे शिक्षा का अधिकार छीनने का प्रयास है जो बिल्कुल अनुचित है। उनका कहना था कि अभाविप सदस्यों के निष्कासन से छात्रों की समस्या का समाधान नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में शुल्क वृद्धि और छात्रों के निष्कासन के फैसले का विरोध जारी रहेगा।

Loading

Back
Messenger