Breaking News

सीजीएचएस के तहत दिल्ली-एनसीआर के 19 अस्पतालों को निलंबित किया गया

केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) के पैनल में शामिल दिल्ली-एनसीआर के 19 अस्पतालों को धोखाधड़ी वाली गतिविधियों में लिप्त होने के कारण अगले आदेश तक निलंबित कर दिया गया है।

एक आधिकारिक आदेश में यह जानकारी दी गई।
इन 19 अस्पतालों में से चार दिल्ली में और आठ नोएडा में हैं।
गत 11 नवंबर को जारी किए गए आदेश में कहा गया, ‘‘…ये स्वास्थ्य सेवा संस्थान (एचसीओ) फर्जी और जाली बिल बनाकर, लाभार्थियों और उनके परिवार के सदस्यों को एक साथ कई बार और समय-समय पर भर्ती करके धोखाधड़ी की गतिविधियों में लिप्त पाए गए।’’

इसमें कहा गया, ‘‘सक्षम प्राधिकारी द्वारा मामले को बहुत गंभीरता से लिया गया और अगले आदेश तक 19 स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं की सूची को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्णय लिया गया।’’

आदेश में यह भी कहा गया कि इस आदेश के जारी होने से पहले इनमें से किसी भी अस्पताल में भर्ती हुए सीजीएचएस लाभार्थियों को उनका उपचार पूरा होने तक सीजीएचएस दरों पर उपचार प्रदान किया जाता रहेगा।

Loading

Back
Messenger