Breaking News

मध्यप्रदेश के मुरैना में पुलिस शस्त्रागार से 200 कारतूस चोरी, जांच शुरू

मुरैना  जिले में पुलिस के विशेष सशस्त्र बल (एसएएफ) के शस्त्रागार से कथित तौर पर नौ एमएम पिस्तौल और ‘सेल्फ-लोडिंग’ राइफल के 200 कारतूस चोरी हो गए। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

मुरैना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल धाकड़ ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि शनिवार को चोरी का मामला सामने आने के बाद एसएएफ की दूसरी और पांचवीं बटालियन के कमांडेंट ने अपने कंपनी कमांडरों को निलंबित कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि शस्त्रागार के गार्ड ने पुलिस लाइन के रिजर्व इंस्पेक्टर (आरआई) को चोरी की सूचना दी जिसके बाद कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
उन्होंने एसएएफ के दो शस्त्रागारों से पिस्तौल चोरी होने की बात से इनकार किया।

चोरी की घटना के बाद चंबल जोन के पुलिस महानिरीक्षक सुशांत सक्सेना ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांचकर्ताओं से जानकारी ली।
बार-बार प्रयास करने के बावजूद सक्सेना से फोन पर संपर्क नहीं हो पाया।

Loading

Back
Messenger