Breaking News

Trainee IAS officer की ऑडी पर 21 चालान लंबित, लगातार बढ़ती जा रही अधिकारी की मुश्किलें

ट्रेनी आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर की निजी ऑडी ए4 कार को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। ये वही ऑडी ए4 कार है जिस पर अवैध तरीके से लाल बत्ती लगाई गई थी। यहां तक की गाड़ी पर महाराष्ट्र सरकार भी लिखा गया था। 
 
इस गाड़ी के खिलाफ यातायात उल्लंघन के लिए पहले 21 चालान काटे गए थे। हाल ही में ये जानकारी सामने आई है। इन चालान की कीमत 26,000 रुपये थी। ये जानकारी पुणे के एसीपी मनोज पाटिल ने साझा की है। ओवर-स्पीडिंग, सिग्नल जंप करना और पुलिस द्वारा कहने पर भी रुकने से इनकार करने जैसे उल्लंघनों के लिए जारी किए गए चालान 2022 से निपटान के लिए लंबित हैं। पाटिल ने कहा, “यातायात पुलिस ने कार पर लाल बत्ती और ‘महाराष्ट्र सरकार’ चिन्ह के इस्तेमाल के लिए 500 रुपये के जुर्माने के साथ एक और चालान बनाया है।”
 
उन्होंने कहा, ”खेड़कर द्वारा इस्तेमाल की गई कार थर्मोवेरिटा इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के नाम पर पंजीकृत है।” पुणे आरटीओ अधिकारियों ने बताया कि कार 27 जनवरी, 2012 को पंजीकृत हुई थी। इंस्पेक्टर शफील पठान ने कहा, “पूजा खेडकर के नाम पर नोटिस जारी किया गया है, क्योंकि वह कार का इस्तेमाल कर रही थीं। इसकी पुष्टि डीसी कार्यालय से एकत्र किए गए वीडियो साक्ष्य से हुई। इसके अलावा, विभिन्न ऑनलाइन समाचार पोर्टलों पर वीडियो भी उपलब्ध हैं। हमने उनसे कहा है कि वे कार को उसके पंजीकरण कागजात के साथ यातायात प्रभाग कार्यालय में सत्यापन और कानूनी कार्रवाई के लिए लेकर आएं।”
 
पूजा पर है ये आरोप
पूजा खेडकर पर आरोप है कि उन्होंने दिव्यांगता और ओबीसी कोटा का फर्जी सर्टिफिकेट देकर इसका दुरुपयोग किया है। पूजा खेडकर पर अनुचित व्यवहार करने के आरोप भी लगे है। इसके बाद उनका ट्रांसफर पुणे से वाशिम किया जा चुका है। पूजा खेडकर को लेकर एक और मामले का खुलासा हुआ है। कहा जा रहा है कि पूजा के पास अथाह संपत्ति है। वहीं पूजा ने ये दावा किया था कि उनके माता-पिता अलग हो चुके है, जबकि इसका भी खंडन कई लोग कर चुके है। 

Loading

Back
Messenger