Breaking News

Sanskrit में शपथ लेने वाले 21 विधायकों को सम्मानित करेगें विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी

जयपुर। राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी संस्कृत में शपथ लेने वाले 21 विधायकों को शुक्रवार को सम्मानित करेंगे। संस्कृत भारती के जयपुर प्रान्त मंत्री कृष्णकुमार कुमावत ने एक बयान में बताया कि राजस्थान की सोलहवीं विधानसभा में 21 नवनिर्वाचित विधायकों ने संस्कृत में शपथ लेकर संस्कृत के संरक्षण में सहयोग किया है और राजस्थान का गौरव बढाया है। 
 

इसे भी पढ़ें: Himachal के CM ने समृद्ध लोगों से अनाथ बच्चों को गोद लेने की अपील की

उन्होंने बताया कि केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, संस्कृतभारती , भारती मासिक पत्रिका के संयुक्त तत्वावधान में केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय परिसर में शुक्रवार को सम्मान समारोह आयोजित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि समारोह में विधानसभा अध्यक्ष प्रोफेसर वासुदेव देवनानी मुख्य अतिथि होंगे।विद्यालय शिक्षा मंत्री मदन दिलावर कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।

Loading

Back
Messenger