Breaking News

जयपुर के बाल सुधार गृह से 23 नाबालिग कैदी खिड़की तोड़कर फरार

जयपुर। जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर थाना क्षेत्र स्थित बाल सुधार गृह से सोमवार सुबह 23 नाबालिग कैदी खिड़की तोड़कर फरार हो गये। थानाधिकारी जुल्फीकार ने बताया कि सुधार गृह प्रशासन की ओर से इस संबंध में दी गई शिकायत के आधार पर इन नाबालिग कैदियों के खिलाफ सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने सहित संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।

 

उन्होंने बताया कि पुलिस की अलग अलग टीम फरार नाबालिग कैदियों की तलाश कर रही हैं। थानाधिकारी ने बताया कि फरार नाबालिग कैदियों के खिलाफ बलात्कार, चोरी, हत्या और हत्या के प्रयास के मामले दर्ज है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Loading

Back
Messenger