Breaking News

Monsoon Session से पहले तेज हुई 24 की रेस, दिल्ली में NDA तो बेंगलुरु में UPA का शक्ति प्रदर्शन, जानें महाजुटान में कौन किसके साथ

2024 लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक समीकरण बनते दिखाई दे रहे हैं। सभी दल अपने-अपने समीकरणों को मजबूत करने में लगे हुए हैं। इन सब के बीच 20 तारीख से मानसून सत्र शुरू हो रहा है। हालांकि, राजनीतिक दलों का पूरा का पूरा फोकस 2024 चुनाव है। 23 जून को पटना में हुए बैठक की सफलता के बाद विपक्षी दल बेंगलुरु में आज और कल बड़ी बैठक करेंगे। यह मोदी सरकार के खिलाफ विपक्षी एकजुटता का शक्ति प्रदर्शन होगा। तो वहीं दूसरी ओर भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए भी अपनी ताकत दिखाने जा रही है। 18 को एनडीए की भी एक बड़ी बैठक दिल्ली में होगी। इसमें 38 दल शामिल होंगे। 
 

इसे भी पढ़ें: ‘NDA की बैठक में शामिल होंगे 38 दल’, JP Nadda बोले- देश में हो रही विकास की राजनीति

बेंगलुरु में आज से विपक्षी दलों की बैठक शुरू हुई है। हालांकि आज का सत्र सिर्फ मेल मिलाप का है और कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया द्वारा रखी गई रात्रि भोज में सभी दल शामिल होंगे। कल 11:00 बजे से बड़ी बैठक शुरू होगी। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद सुप्रीमो लालू यादव, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, तृणमूल कांग्रेस के प्रमुख ममता बनर्जी, आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल, शिवसेना यूबीटी के प्रमुख उद्धव ठाकरे, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन सहित तमाम विपक्ष नेता बेंगलुरु में पहुंच चुके हैं और वे सिद्धारमैया के रात्रिभोज में शामिल भी हुए हैं। विपक्ष की 26 पार्टियों के शीर्ष नेता दक्षिण भारत के इस प्रमुख शहर में इस बात को लेकर दो दिवसीय मंत्रणा करेंगे कि कैसे अगले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ एक साझा कार्यक्रम तैयार किया जाए और एकजुट होकर उसे मात दी जाए। बैठक की शुरुआत से पहले यहां पोस्टरों के माध्यम से ‘हम एक हैं’ (यूनाइटेड वी स्टैंड) का संदेश देने का प्रयास किया गया। 

भाजपा के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार को कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) देशहित पर आधारित है और इसका लक्ष्य सेवा करना है, जबकि विपक्षी दलों के गठबंधन की बुनियाद ‘स्वार्थ’ पर टिकी है तथा उसके पास न तो कोई नेता है, न कोई नीति है और ना ही निर्णय लेने की कोई क्षमता।  उन्होंने कहा कि राजग की मंगलवार शाम होने वाली बैठक में 38 दलों ने शामिल होने की पुष्टि की है। विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए भाजपा अध्यक्ष ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) को ‘भानुमति का कुनबा’ करार दिया और कहा, ‘‘ये ऐसा गठबंधन है, जिसके पास न तो नेता है और न ही नीयत है, न नीति है और न ही फैसला लेने की ताकत है। यह 10 साल की संप्रग सरकार के भ्रष्टाचार और घोटालों का टोला है।’’ 

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
द्रविड़ मुनेत्र कड़गम
जनता दल (यूनाइटेड)
शिव सेना (यूबीटी)
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट)
राष्ट्रीय जनता दल
इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग
जम्मू एवं कश्मीर राष्ट्रीय सम्मेलन
झारखंड मुक्ति मोर्चा
मरुमलारची द्रविड़ मुनेत्र कड़गम
रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (भारत)
विदुथलाई चिरुथिगल काची
असम जातीय परिषद
गोवा फॉरवर्ड पार्टी
केरल कांग्रेस
भारतीय क्रांतिकारी मार्क्सवादी पार्टी
आंचलिक गण मोर्चा
केरल कांग्रेस (जैकब)
राष्ट्रवादी कांग्रेस केरल
भारतीय किसान एवं श्रमिक पार्टी
 

इसे भी पढ़ें: विपक्षी दल अपनी वंशवादी राजनीति को बचाने के लिए गठबंधन बनाने की प्रक्रिया में हैं : नड्डा

बीजेपी
एआईएडीएमके
शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट)
एनपीपी (नेशनल पीपुल्स पार्टी),
एनडीपीपी (नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी)
एसकेएम (सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा)
जेजेपी (जननायक जनता पार्टी)
आईएमकेएमके (इंडिया मक्कल कालवी मुनेत्र कड़गम)
आजसू (ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन)
आरपीआई (रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया)
एमएनएफ (मिजो नेशनल फ्रंट)
टीएमसी (तमिल मनीला कांग्रेस)
आईपीएफटी (त्रिपुरा)
बीपीपी (बोडो पीपुल्स पार्टी)
पीएमके (पतली मक्कल कच्ची)
एमजीपी (महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी)
अपना दल, एजीपी (असम गण परिषद)
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी
निषाद पार्टी
यूपीपीएल (यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल)
एआईआरएनसी (ऑल इंडिया एनआर कांग्रेस पुडुचेरी)
शिरोमणि अकाली दल सयुंकट (ढींढसा)
जन सेना (पवन कल्याण)

Loading

Back
Messenger