जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले की बिलावर तहसील के एक सुदूर इलाके में एक परिवार के तीन लोगों की हत्या के मामले में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने विस्तृत और पारदर्शी जांच के आदेश दे दिए हैं। पुलिस के मुताबिक, 15 वर्षीय वरुण सिंह और उसके 32 वर्षीय चाचा योगेश सिंह, तथा 40 वर्षीय दर्शन सिंह के शव शनिवार को जिले के सुदूर मल्हार इलाके के इशु नाले से बरामद हुए। तीनों 5 मार्च को लापता हो गए थे।
उपराज्यपाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘मैंने विस्तृत और पारदर्शी जांच के आदेश दिए हैं और परिवारों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी।’ उन्होंने कहा कि वह तीनों की नृशंस हत्या से स्तब्ध और दुखी हैं। सिन्हा ने कहा, ‘मैं लोगों को आश्वासन देता हूं कि अपराधियों को जल्द से जल्द न्याय के कठघरे में लाया जाएगा। न्याय होगा और जवाबदेही तय की जाएगी।’ उन्होंने मृतकों के परिजनों और दोस्तों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।
I have ordered a thorough and transparent investigation, and all the necessary support to the families will be provided. I assure the people that the perpetrators will be brought to book at the earliest. Justice will be ensured and accountability will be fixed.
— Office of LG J&K (@OfficeOfLGJandK) March 9, 2025
इसे भी पढ़ें: Ganga की सफाई पर Raj Thackeray ने उठाए सवाल, पूछा- कौन जाकर उसमें पवित्र डुबकी लगाएगा?
केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले की बिलावर तहसील के एक सुदूर इलाके में तीन नागरिकों की हत्या में रविवार को आतंकवादियों की संलिप्तता की ओर इशारा किया। उधमपुर संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले मंत्री ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘कठुआ जिले के बानी इलाके में आतंकवादियों द्वारा तीन लोगों की नृशंस हत्या बेहद दुखद और चिंताजनक है। एक शांतिपूर्ण क्षेत्र में माहौल खराब करने के पीछे कोई गहरी साजिश नजर आ रही है।’
उन्होंने कहा, ‘हमने इस मामले पर संबंधित अधिकारियों से चर्चा की है। केंद्रीय गृह सचिव खुद जम्मू पहुंच रहे हैं, ताकि मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया जा सके। मुझे पूरा विश्वास है कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों और लोगों का विश्वास मजबूत बना रहे।’
इसे भी पढ़ें: काम नहीं आई माफी, स्पेशल हॉलिडे कोर्ट ने Gaurav Ahuja और Bhagyesh Oswal को पुलिस हिरासत में भेजा
अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन यहां एक बैठक में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने हत्याओं पर शोक व्यक्त किया और कहा, ‘बढ़ते अपराध चिंता का विषय हैं।’ उन्होंने बनी से विधायक रामेश्वर सिंह पर हुए ‘जानलेवा’ हमले पर भी चिंता व्यक्त की। सिंह पर प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने उस समय हमला कर दिया था, जब वह शनिवार देर रात बिलावर के एक स्थानीय अस्पताल में मृतकों के परिजनों से मिलने गए थे।