मध्यप्रदेश के कुछ पश्चिमी जिलों में रविवार दोपहर 3.0 तीव्रता का हल्का भूकंप आया। हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने या संपत्ति का कोई नुकसान होने की सूचना नहीं है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने ट्वीट किया कि 3.0 तीव्रता का भूकंप दोपहर 12 बजकर 54 मिनट पर आया जिसका केंद्र इंदौर से 151 किलोमीटर पश्चिम दक्षिण-पश्चिम में सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में था।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी)के भोपाल केंद्र के एक वैज्ञानिक ने कहा कि भूकंप 10 किलोमीटर की गहराई में आया था और इससे मध्यप्रदेश के बड़वानी, अलीराजपुर, धार झाबुआ, खरगोन और इंदौर जिले प्रभावित रहे।
बड़वानी के सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) घनश्याम धनगर ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा कि भूकंप के असर के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है।
उन्होंने बताया कि भूकंप का केंद्र समीपवर्ती धार जिले में था। उन्होंने कहा कि अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
धार जिलाधिकारी प्रियांक मिश्रा ने कहा कि जिले में भूकंप महसूस नहीं किया गया और इसके कारण किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।