Breaking News

देश भर में हुई 40 बैठकों में श्रीनगर कार्यक्रम रहा सबसे उत्साहपूर्ण, जानें जी20 पर्यटन कार्य समूह की बैठक को लेकर क्या बोले जितेंद्र सिंह

श्रीनगर में जी20 पर्यटन कार्य समूह की बैठक में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि कल श्रीनगर में पर्यटन प्रतिनिधियों की एक बैठक हुई। मीटिंग बहुत अच्छी चली। देश भर में अब तक हुई 40 बैठकों में से श्रीनगर कार्यक्रम सबसे उत्साहपूर्ण था। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने विपक्ष द्वारा नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार करने पर कहा कि विपक्ष द्वारा आधारहीन बहस छेड़ने के लिए ऐसा किया जा रहा है। ऐसा भी नहीं है कि इस तरह के उद्घाटन उनके प्रधानमंत्रियों ने उनके शासन काल में नहीं किए।

इसे भी पढ़ें: तीन दशक बाद फिल्मों की शूटिंग के लिए पसंदीदा स्थान बना जम्मू कश्मीर, LG सिन्हा बोले- GDP में दिया 7% का योगदान

प्रतिनिधियों ने लिया गोल्फ के सत्र का आनंद 
 तीसरे जी20 पर्यटन कार्य समूह की बैठक में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों ने आज गोल्फ के एक सत्र का आनंद लिया और डल झील के किनारे प्रसिद्ध मुगल गार्डन की भी सैर की। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। प्रतिनिधि जिस होटल में ठहरे हैं उसके ‘लॉन’ में सुबह आयोजित एक योग सत्र में भी उन्होंने हिस्सा लिया। अधिकारियों ने कहा कि प्रतिनिधियों और भारत के जी20 शेरपा अमिताभ कांत ने रॉयल स्प्रिंग्स गोल्फ कोर्स (आरएसजीसी) में गोल्फ खेला। अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद उन्होंने डल झील के किनारे स्थित प्रसिद्ध मुगल गार्डन ‘निशात’ का दौरा किया। श्रीनगर के महापौर जुनैद अजीम मट्टू ने शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर (एसकेआईसीसी) में प्रतिनिधियों के लिए दोपहर के भोजन की मेजबानी की।

Loading

Back
Messenger