Breaking News

बिहार की चार लोकसभा सीट पर शाम पांच बजे तक 46.32 प्रतिशत मतदान हुआ

पटना। बिहार के चार लोकसभा क्षेत्रों में 75 लाख मतदाताओं में से लगभग 46.32 प्रतिशत ने शुक्रवार शाम पांच बजे तक वोट डाला। बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शाम पांच बजे तक औरंगाबाद में 49.95 प्रतिशत, गया में 48.54 प्रतिशत, नवादा में 40.20 प्रतिशत और जमुई लोकसभा क्षेत्र में 47.09 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया। इन चार लोकसभा क्षेत्रों में 75 लाख से ज्यादा मतदाता हैं और 38 उम्मीदवार हैं। औरंगाबाद में 18 लाख से अधिक मतदाता हैं जहां नौ उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। 
 

इसे भी पढ़ें: Nashik लोकसभा सीट के लिए टिकट की दौड़ से हट रहा हूं : छगन भुजबल

नवादा में सबसे अधिक 20.06 लाख मतदाता हैं, जहां कुल आठ चुनावी उम्मीदवार मैदान में हैं। गया में 18.18 लाख मतदाता हैं जहां सबसे ज्यादा 14 उम्मीदवार हैं। जमुई में 19.07 लाख मतदाता हैं जहां सबसे कम सात उम्मीदवार हैं। इन चार सीट पर मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ। संवेदनशील मतदान केंद्रों पर मतदान का समय शाम चार बजे तक ही निर्धारित किया गया था। अन्य मतदान केंद्रों पर मतदान का शाम छह बजे तक था।

Loading

Back
Messenger