जम्मू कश्मीर के राजौरी में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच लगभग 10 घंटे से मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में सेना के 5 जवान शहीद हो गए हैं जबकि एक जवान का इलाज अभी भी जारी है। इस मुठभेड़ में कुछ आतंकियों के भी मारे जाने की खबर है। हालांकि, आंकड़े अब तक नहीं आए हैं। सुरक्षा के लिहाज से पूरे इलाके में इंटरनेट सेवा को फिलहाल बंद कर दिया गया है। सुरक्षा बल लगातार इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। खराब मौसम के बीच यह मुठभेड़ हो रही है। शुरुआत में मुठभेड़ में दो जवान के शहीद होने की खबर थी और 4 घायल बताए गए थे। इन्हें हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया था। इलाज के दौरान तीन और जवानों ने दम तोड़ दिया था।
इसे भी पढ़ें: PoJK पर मोदी सरकार का बड़ा बयान, केंद्रीय मंत्री ने कहा- Pakistan Occupied Jammu Kashmir को वापस भारत का हिस्सा बनाना एजेंडे में शामिल
राजौरी सेक्टर के कंडी जंगल में आतंकियों की मौजूदगी की खबर थी। इसके बाद एक संयुक्त अभियान चलाया गया था माना जा रहा है कि आतंकवादी एक गुफा के भीतर छिपे हुए थे। इसी गुफा से आतंकियों को निकालने की कोशिश सुरक्षाबलों की ओर से की जा रही थी। तभी बाहर एक बम धमाका हुआ। शुक्रवार सुबह करीब साढ़े सात बजे तलाशी दल ने एक गुफा में छिपे आतंकवादियों के एक समूह को घेरा। चट्टानों और खड़े पर्वतीय क्षेत्रों से घिरा यह इलाका बेहद घना जंगली क्षेत्र है।
इसे भी पढ़ें: केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, आतंक फैलाने वाली 14 पाकिस्तानी ऐप को किया बैन
इससे पहले बयान में कहा गया था है कि आस-पास के क्षेत्रों से अतिरिक्त टीम को मुठभेड़ स्थल भेजा गया है और घायल सैन्यकर्मियों को उधमपुर में कमान अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बयान के मुताबिक, शुरुआती खबरों के अनुसार आतंकवादियों का एक समूह इलाके में फंसा हुआ है। सेना की उत्तरी कमान की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि उसके जवान ‘‘पिछले महीने जम्मू क्षेत्र के भाटा धुरियां के तोता गली इलाके में सेना के ट्रक पर घात लगाकर हमला करने वाले आतंकवादियों के एक समूह के खात्मे के लिए लगातार खुफिया सूचना आधारित अभियान चला रहे हैं’’।