Breaking News

बिहार की पांच लोकसभा सीट पर शाम पांच बजे तक 53.03 प्रतिशत मतदान

पटना। बिहार के पांच लोकसभा क्षेत्रों में शुक्रवार को अपराह्न पांच बजे तक53.03 प्रतिशत हुआ। बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम पांच बजे तक किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका संसदीय क्षेत्र में क्रमशः 56.12, 55.54, 55.14, 47.26 और 49.50 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया। 
 

इसे भी पढ़ें: केजरीवाल सरकार प्रशासन की नही प्रचार की सरकार है : वीरेन्द्र सचदेवा

इन सीट पर शांतिपूर्ण, निष्पक्ष ढंग और सुचारू रूप से मतदान संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग ने 9,322 मतदान केंद्र बनाये थे तथा कुल 11,270 बैलेट यूनिट, 11,238 कंट्रोल यूनिट और 12,447 वीवीपैट की व्यवस्था की गयी थी। इन पांच सीट पर कुल 50 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं जिनमें 47 पुरुष और तीन महिला प्रत्याशी शामिल हैं। इन उम्मीदवारों में जनता दल (यूनाइटेड) के पांच, बहुजन समाज पार्टी के चार, कांग्रेस के तीन और राष्ट्रीय जनता दल के दो प्रत्याशी शामिल हैं।

Loading

Back
Messenger