महाराष्ट्र में मुंबई के तट के पास 35 यात्रियों को ले जा रही एक नौका बुधवार को पलट गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि नौका मुंबई के पास ‘एलीफेंटा’ द्वीप की ओर जा रही थी, लेकिन उरण के पास यह पलट गई।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस, जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह प्राधिकरण, तटरक्षक बल और क्षेत्र के मछुआरों की मदद से घटनास्थल पर बचाव एवं राहत कार्य जारी है।
उन्होंने बताया कि इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।