Breaking News

Uttar Pradesh के मुरादाबाद में पॉश सोसायटी में दूसरे समुदाय के व्यक्ति को डॉक्टर ने बेचा मकान, होने लगा बवाल

अपने मकान को खरीदना और उसे बेचना किसी भी व्यक्ति की अपनी खुद की मर्जी होती है। कोई अपने घर को कितनी कीमत पर, किस व्यक्ति को बेचना चाहता है इस पर किसी अन्य का या समाज का कोई जोर नहीं चलता है। मगर उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में ऐसा मामला सामने आया है जहां एक घर को बेचे जाने पर ही बवाल हो गया है। 
 
शहर के पॉश इलाके में एक डॉक्टर ने अपना घर बेचा है, जिसे लेकर बवाल मचा हुआ है। दरअसल इस घर को खरीदने वाला एक मुसलमान है। मुसलमान द्वारा घर खरीदने के कारण बात बिगड़ गई है। हिंदू समुदाय के लोगों ने मुस्लिम द्वारा घर खरीदे जानें पर अपना रोष व्यक्त किया है। जानकारी के मुताबिक ये घटना मुरादाबाद के रामगंगा विहार इलाके की है। इस इलाके की टीडीआई सिटी में एक घर बेचने पर बवाल मच गया है। यहां एक हिंदू डॉक्टर ने अपना घर मुस्लिम डॉक्टर को बेचा है, जिसपर आस पड़ोस के लोगों ने एतराज जताया है। लोग इसे लेकर काफी अक्रोशित हो गए है।
 
महिलाएं कर रही हैं विरोध
टीडीआई सिटी में रहने वाली महिलाओं ने घर को मुस्लिम समुदाय के व्यक्ति को बेचे जाने पर विरोध शुरू कर दिया है। इस फैसले के बाद पुरुषों ने भी जिला अधिकारी से मुलाकात की है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि जिस घर को खरीदा गया है वो किसी मुस्लिम व्यक्ति ने खरीदा है। ऐसे में स्थानीय लोगों ने रजिस्ट्री को रद्द कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक इस कॉलोनी में लगभग 300-400 हिंदू परिवार रहते है। ये इलाका शहर के सबसे पॉश इलाकों में शुमार है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस घर को बेचा गया है वो डॉ. अशोक बजाज का है। उन्होंने चुपके से अपने घर को दूसरे समुदाय के डॉ. यूसुफ को बेचा है। 
 
इस पूरे इलाके में कोई मुस्लिम समुदाय नहीं रहता है। पूरी सोसायटी में सिर्फ हिंदू धर्म के लोग ही रहते है। मुस्लिम परिवार के सोसायटी में आने से हिंदू धर्म के लोगों ने ऐलान किया है कि वो अपने घर बेचने शुरू कर देंगे। 
 
स्थानीय लोगों का कहा है कि डॉ. बजाज का मकान खरीदने में सोसायटी के कई लोग भी इंटरेस्टेड थे। मगर उन्होंने सोसायटी के लोगों को घर नहीं बेचा। स्थानीय लोगों का कहना है कि मुस्लिम परिवार के सोसायटी में रहने से अन्य लोगों को परेशानी हो सकती है। सोसायटी की कानून व्यवस्था भी गड़बड़ा सकती है। डॉ. बजाज से लोगों ने मांग की है कि वो अपना घर सिर्फ हिंदू परिवार को ही बेचें। 
 
लोगों ने कही ये बात
कई स्थानीय लोग इस मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे है। वर्षों से इस कॉलोनी में रहने के बाद भी डॉ द्वारा किसी अन्य समुदाय के व्यक्ति को घर बेचे जाने पर लोग काफी नाराज है। उनके पड़ोसी को भी मकान लेना था। जानाकरी के मुताबिक इस सोसायटी में 300-400 मकान है, जिसमें लगभग 1500-1800 लोग रहते है। पूरी सोसायटी में सिर्फ हिंदू समुदाय के लोग रहते है। ऐसे में किसी अन्य समुदाय के व्यक्ति का सोसायटी में आने का लोग विरोध कर रहे है। स्थानीय लोगों की मांग है कि इस सोसायटी में किसी अन्य समुदाय का व्यक्ति नहीं रहेगा। किसी अन्य के आने पर लोगों ने यहां का गेट नहीं खोलने का फैसला किया है।
 
लोगों ने की घर की रजिस्ट्री निरस्त करने की मांग
स्थानीय लोगों ने मांग की है कि इस घर की रजिस्ट्री को निरस्त किया जाए। टीडीआई सिटी के लोगों ने इस मामले पर आपत्ति जताते हुए इसकी चर्चा जिला अधिकारी मुरादाबाद से भी की थी। स्थानीय अधिकारी का कहना है कि लोगों ने शिकायत की थी कि विशेष समुदाय के व्यक्ति को सोसायटी का मकान बेचा गया है। लोगों ने इस पर आपत्ति जताई है। पुलिस और प्रशासन को इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस लगातार मामले पर नजर बनाए हुए है। पुलिस इस मामले का हल निकालने में लगी हुई है।

Loading

Back
Messenger