मुंबई पुलिस के 38 वर्षीय एक कांस्टेबल ने कथित तौर पर अपनी पत्नी के उत्पीड़न से तंग आकर आत्महत्या कर ली। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि कांस्टेबल ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है, जिसमें उसने पत्नी पर उसका उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है।
उन्होंने बताया कि शाहू नगर पुलिस थाने में पदस्थ कांस्टेबल विजय सालुंखे ने शुक्रवार रात प्रतीक्षा नगर पुलिस क्वार्टर में स्थित अपने घर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या की थी।
वडाला टीटी पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि कांस्टबेल सालुंखे ने जिस वक्त आत्महत्या की उस वक्त वह अपने घर में अकेला था।
उन्होंने बताया कि जब उसके परिजन घर आए तो उन्होंने सालुंखे को फंदे से लटका हुआ पाया।
जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी।
अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें सालुंखे ने अपनी पत्नी पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। दंपति की एक बेटी है।
अधिकारी ने बताया कि इस मामले में दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज कर ली गई है और जांच की जा रही है।