Breaking News

सुल्तानपुर में सड़क किनारे खड़े व्यक्ति की पिकअप वैन की टक्कर से मौत

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के धनपतगंज थाना क्षेत्र के कुट्टा बाजार में रविवार को एक पिकअप वैन की टक्कर से सड़क किनारे खड़े 55 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान भरसड़ा गांव के रहने वाले उमाकांत के रूप में हुई है।
थाना प्रभारी (एसएचओ) राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि उमाकांत सुबह किसी काम के सिलसिले में कुट्टा बाजार आया था और सड़क के किनारे अपनी बाइक खड़ी कर रहा था, तभी हलियापुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वैन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई।

उपाध्याय के अनुसार, घायल उमाकांत को तुरंत धनपतगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया और उसकी तलाश की जा रही है।

Loading

Back
Messenger