उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के धनपतगंज थाना क्षेत्र के कुट्टा बाजार में रविवार को एक पिकअप वैन की टक्कर से सड़क किनारे खड़े 55 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान भरसड़ा गांव के रहने वाले उमाकांत के रूप में हुई है।
थाना प्रभारी (एसएचओ) राम आशीष उपाध्याय ने बताया कि उमाकांत सुबह किसी काम के सिलसिले में कुट्टा बाजार आया था और सड़क के किनारे अपनी बाइक खड़ी कर रहा था, तभी हलियापुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार पिकअप वैन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई।
उपाध्याय के अनुसार, घायल उमाकांत को तुरंत धनपतगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया और उसकी तलाश की जा रही है।