राजस्थान के दौसा में दसवीं के एक छात्र की हृदयाघात से मौत
जैसलमेर। राजस्थान के दौसा जिले में 10वीं कक्षा के एक छात्र की हृदयाघात से मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। बांदीकुई के थानाधिकारी प्रेम चंद ने बताया कि यह घटना शनिवार सुबह दौसा जिले के बांदीकुई कस्बे में हुई जब एक निजी स्कूल का छात्र यतेंद्र उपाध्याय (16) गलियारे में बेहोश होकर गिर गया।
उन्होंने बताया कि स्कूल प्रशासन छात्र को नजदीकी अस्पताल लेकर गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि यतेंद्र ने पांच जुलाई को अपना जन्मदिन मनाया था। उनके अनुसार उसका हृदय रोग से संबंधित उपचार चल रहा था।
Post navigation
Posted in: