जयपुर ग्रामीण के सांभर थाना क्षेत्र में शुक्रवार तड़के एक मकान गिर गया, जिसके मलबे में दब कर एक महिला और उसके बेटे की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गये। पुलिस ने इसकी जाकारी दी।
थानाधिकारी राजेन्द्र कुमार ने बताया कि रिणगी गांव में शुक्रवार की सुबह एक मकान का एक हिस्सा ढह गया और मलबे में दबने से घर के अंदर सो रही हंसा देवी (35) और उसके बेटे लोकेश (7) की मौत हो गयी, जबकि महिला का एक और बेटा दिलसुख तथा रिश्तेदार चंदाराम घायल हो गया।
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में पता चला कि मकान उसमें पड़े दरार के कारण गिरा है।
उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये हैं और इस संबंध में मृग दर्ज कर जांच की जा रही है।