Breaking News

इटावा में अलग-अलग इलाकों में युवक और युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के दो थाना क्षेत्रों में अलग-अलग घटनाओं में एक युवक और एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। जिले के थाना इकदिल के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) भीमसेन पौनिया ने बताया कि इकदिल कस्बे के मुहल्ला हरीनगर में शनिवार की रात ज्योति देवी (30) ने घर के अंदर छत सेरस्सी बांधकर फांसी लगा ली। सुबह होने पर जब घर के लोग जागे तो फंदे पर लटकी हुई ज्योति को देख पुलिस को इस बारे में सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को उतारा तथा पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 
पुलिस ज्योति के आत्महत्या करने के कारण का पता लगाने की कोशिश कर रही है। आत्महत्या की दूसरी घटना कोतवाली सदर के अंतर्गत मुहल्ला सावितगंज में घटित हुई। शहर के कोतवाल विक्रम सिंह ने बताया कि मुहल्ला सावितगंज में सहवाग (30) ने शनिवार की रात में घर के अंदर उस समय फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जब घर के लोग गहरी नींद में सोये हुए थे। सुबह घर के लोगों ने जागने पर उसे फंदे पर लटकते देख पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस सहवाग के आत्महत्या करने के कारण का पता लगा रही है।

Loading

Back
Messenger