Breaking News

सड़क हादसे में एक मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत

हरियाणा में भिवानी के चंद्रशेखर आजाद चौक पर एक मोटरसाइकिल के असंतुलित होकर पेड़ से टकरा जाने पर उसपर सवार एक युवक की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसने बताया कि मंगलवार रात 12 बजे चंद्रशेखर आजाद चौक से बड़ चौक की तरफ जाने वाले मार्ग पर एक मोटरसाइकिल असंतुलित होकर पेड़ से जा टकरायी जिससे उसपर सवार युवक की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी पहचान बामला के निवासी 23 वर्षीय राहुल के रूप में हुई। उसकी अगले महीने शादी थी।

सिविल लाइन थाने के जांच अधिकारी प्रवीण ने बताया कि पुलिस ने युवक के ताऊ दिलबाग का बयान दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया है और शव को परिजनों को सौंप दिया है।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में इत्तेफाकिया मौत का मामला दर्ज किया गया है।
दिलबाग के अनुसार छह सितंबर को राहुल की मां का निधन हो गया था। राहुल की 11 नवंबर को शादी होनी थी।

Loading

Back
Messenger