नयी दिल्ली। शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता एवं महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से रविवार को यहां उनके आवास पर मुलाकात की और मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रमों पर उनसे चर्चा की।
केजरीवाल ने ठाकरे के साथ मुलाकात की अपनी तस्वीरें ट्विटर पर पोस्ट कीं।
इसे भी पढ़ें: Congress में कांग्रेस विधायक दल की बैठक, पार्टी ने तीन पर्यवेक्षक नियुक्त किए
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक ने ट्वीट किया, ‘‘आज अपने आवास पर श्री आदित्य ठाकरे जी के आतिथ्य का अवसर मिला। देश के वर्तमान राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर उनसे विस्तार से बातचीत हुई।