Breaking News

विभव कुमार के समर्थन में खुल कर उतरी AAP, स्वाति मालीवाल के आरोपों को बताया झूठ, बीजेपी की साजिश

आम आदमी पार्टी (आप) सांसद स्वाति मालीवाल पर कथित हमले के समय मुख्यमंत्री आवास पर मौजूद मुख्यमंत्री, पुलिसकर्मियों और कर्मचारियों के बयान दर्ज करने के लिए दिल्ली पुलिस शुक्रवार (17 मई) को अरविंद केजरीवाल के आवास पर जा सकती है। वहीं आम आदमी पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए स्वाति मालीवाल के आरोपों को झूठ बताया है। आप नेता आतिशी ने इसे बीजेपी की साजिश करार दिया है। आतिशी ने कहा कि 13 मई को, AAP सांसद स्वाति मालीवाल बिना अपॉइंटमेंट के मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास में घुस गईं। वह उपलब्ध नहीं थे, लेकिन फिर भी उन्होंने उनके साथ बहस शुरू कर दी। जब सीएम के निजी सचिव बिभव कुमार ने उन्हें रोका, तो वह बहस करने लगीं।

इसे भी पढ़ें: ‘बेशर्मी की कोई सीमा नहीं होती’, Swati Maliwal मामले पर बोलीं निर्मला सीतारमण, चुप क्यों हैं केजरीवाल

स्वाति मालीवाल ने विभव कुमार से ऊंची आवाज में बहस करनी शुरू कर दी। उसके बाद वो ड्राइंग रूम से निकल कर अंदर जाने की कोशिश की। विभव कुमार उनके सामने खड़े हो गए और स्वाति जी को अंदर नहीं जाने दी। दिल्ली की मंत्री और आप नेता आतिशी ने स्वाति मालीवाल के आरोपों को बीजेपी की साजिश का हिस्सा बताया। बीजेपी ने साजिश रची और स्वाति मालीवाल को केजरीवाल के आवास पर भेजा। आप नेता ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि स्वाति मालीवाल भाजपा की साजिश का चेहरा हैं। स्वाति मालीवाल इस साजिश का चेहरा और मोहरा थीं। उनका इरादा सीएम पर आरोप लगाने का था लेकिन सीएम उस वक्त वहां नहीं थे इसलिए वह बचा गए। इसके बाद स्वाति मालीवाल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उनके साथ मारपीट की गई। आज जो वीडियो सामने आया है उसमें वह सीएम आवास के ड्राइंग रूम में आराम से बैठी हुई हैं और पुलिस अधिकारियों को धमकी दे रही हैं। वीडियो में वह विभव कुमार को भी धमकी देती नजर आ रही हैं। वीडियो में न तो उनके कपड़े फटे हैं और न ही उनके सिर पर कोई चोट नजर आ रही है।

इससे पहले आप नेता सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट करते हुए कहा कि इस 13 मई के वीडियो को देखकर कुछ बातें समझ में आती हैं –
1. महिला बता रही हैं कि वो पुलिस को कॉल कर चुकी हैं, इसका मतलब तथाकथित मार पीट हो चुकी है। 
2. सफारी में जो अफ़सर हैं वे सिक्योरिटी में लगे दिल्ली पुलिस के अफ़सर हैं। वो उन्हें एक बार भी नहीं कह रही कि उन्हें बुरी तरह पीटा गया है।
3. आज 17 मई  के वीडियो में दिखा की वे ठीक से चल भी नहीं पा रही । मगर तथाकथित गंभीर चोटों के तुरंत बाद भी इस वीडियो में वे आराम से सोफ़े पर बैठी फ़ोन मिला रही हैं। खूब जोश में पुलिस और बिभव को धमका रही है।
4. 13 मई को पुलिस के कहने पर भी मेडिकल नहीं कराया। 
आशा है CCTV की और भी वीडियो सामने आयेंगी और सच सबको पता चलेगा।
विभव कुमार के समर्थन में खुल कर उतरी AAP, स्वाति मालीवाल के आरोपों को बताया झूठ, बीजेपी की साजिश

Loading

Back
Messenger