Breaking News

दिल्ली जल संकट पर AAP नेताओं ने उपराज्यपाल सक्सेना से मुलाकात की

नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रीय राजधानी में जल संकट को लेकर रविवार को दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना से मुलाकात की और कहा कि उन्हें आश्वासन दिया गया है कि इस मुद्दे को हरियाणा सरकार के समक्ष उठाया जाएगा। दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज, आप सांसद संजय सिंह और आप विधायक सोमनाथ भारती 10 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे जिसने सक्सेना से मुलाकात की। 
 

इसे भी पढ़ें: Hoarding incident : BJP नेता किरीट सोमैया का दावा, IPS अधिकारी की पत्नी की कंपनी को 46 लाख रुपये रिश्वत दी गई

भारद्वाज ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘मानसून 28 जून के आसपास आने की उम्मीद है। शिमला समेत हिमाचल प्रदेश में बारिश शुरू हो चुकी है। यह एक सप्ताह की बात है। हमने उनसे इस एक सप्ताह के लिए दिल्ली को पानी दिलाने का अनुरोध किया है।’’ भारद्वाज ने कहा कि सक्सेना ने उन्हें इस मामले में हरियाणा सरकार से बात करने का आश्वासन दिया है।

Loading

Back
Messenger