Breaking News

AAP Maha Rally:अध्यादेश के खिलाफ महारैली में गरजे केजरीवाल, कहा- PM सुप्रीम कोर्ट को भी नहीं मानते

आम आदमी पार्टी द्वारा दिल्ली के रामलीला मैदान पर आयोजित महारैली में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल केंद्र सरकार पर जमकर गरजे है। इस रैली में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहंकारी हैं और वो सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को भी नजरअंदाज करते है।

रैली के दौरान संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 12 साल पहले भ्रष्टाचार के खिलाफ हम यहां आए थे। उसी मैदान पर अहंकारी तानाशाह को हटाने के लिए हमें दोबारा आना पड़ा है। मोदी सरकार दिल्ली की जनता के अधिकारों को छिनने के लिए सुप्रीम कोर्ट के फैसले को भी नजरअंदाज कर रही है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि मैं सुप्रीम कोर्ट के फैसले को नहीं मानता हूं। मैं दिल्ली की जनता के वोट का सम्मान नहीं करता हूं। बता दें कि आम आदमी पार्टी ने ये रैली केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ बुलाई है। आम आदमी पार्टी का आरोप है कि केंद्र सरकार दिल्ली में चुनी हुई सरकार को काम करने से रोक रही है। इस रैली के दौरान अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है। ‘आप’ नेता ने दावा किया कि दिल्ली ‘‘वार का सामना करने वाला पहला शहर है’’।

उन्होंने कहा कि एक लाख से अधिक लोग यहां मौजूद हैं और अभी भी हजारों लोग बाहर से आ रहे है। सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला दिया था उसे 19 मई मोदी जी ने खारिज कर दिया। भारत के 75 वर्षों के इतिहास में ये पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने सुप्रीम कोर्ट के आदेश को भी लागू नहीं किया है। देश के लोगों को यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि अहंकारी प्रधानमंत्री भी हो सकता है।

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने आदेश में कहा था कि दिल्ली की जनता सुप्रीम है, मगर पीएम ने अध्यादेश पारित कर इस आदेश को खारिज कर दिया। इस अध्यादेश के मुताबिक दिल्ली के अंदर जनतंत्र नहीं होगा। इसका सीधा अर्थ है कि दिल्ली में तानाशाही चलेगी, जिसके बाद जनता नहीं बल्कि उपराज्यपाल को सर्वोच्च माना जाएगा। इसका सीधा अर्थ है कि जनता चाहे किसी को भी वोट दे मगर शासन सिर्फ प्रधानमंत्री ही करेंगे। देश में संविधान है, जिसके मुताबिक देश में जनतंत्र होगा यानी जनता को सर्वोच्च माना जाता है। मगर प्रधानमंत्री संविधान को ही बदल रहे है। 

उन्होने कहा कि मैं इस अध्यादेश के खिलाफ कई पार्टियों के नेताओं से मुलाकात की है। दिल्ली वालों के साथ पूरा देश है। 140 करोड़ लोगों को मिलकर इस अध्यादेश का विरोध करना है और जनतंत्र को बचाना है। आज जो दिल्ली के साथ हुआ है वो आने वाले दिनों में राजस्थान, पंजाब, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र आदि के लिए भी होगा। उस समय भी इसे रोकना होगा। उन्होंने कहा कि सबसे पहले दिल्ली पर ‘‘वार’’ हुआ और अन्य राज्यों के लिए भी इसी तरह के अध्यादेश लाए जाएंगे।

सिसोदिया और जैन की गिरफ्तारी का किया जिक्र
मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी पर केजरीवाल ने कहा कि दोनों नेताओं को राष्ट्रीय राजधानी में काम रुकवाने के लिए गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा, “लेकिन हमारे पास 100 सिसोदिया, 100 जैन हैं। वे अच्छे काम जारी रखेंगे।” पूर्व उपमुख्यमंत्री सिसोदिया को जहां दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के निर्माण और कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं के आरोप में इस साल फरवरी में गिरफ्तार किया गया था, वहींजैन को पिछले साल मई में धनशोधन मामले में गिरफ्तार किया गया था। केजरीवाल ने कहा, “मैं सवाल करना चाहूंगा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री और फिर प्रधानमंत्री के रूप में लंबे समय से सत्ता में हैं, जबकि केजरीवाल की सरकार आठ साल से है, दोनों में से किसने लोगों के लिए ज्यादा काम किया है।” ‘आप’ की ‘महा रैली’ में राज्यसभा सदस्य कपिल सिब्बल भी शामिल हुए। उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का मुकाबला करने के लिए विपक्षी एकता कायम करने पर जोर दिया।

Loading

Back
Messenger