Breaking News

टीएमसी एक करोड़ किसानों के पत्र प्रधानमंत्री को भेजेगी : Abhishek Banerjee

तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने शनिवार को कहा कि पार्टी पश्चिम बंगाल के उन दिहाड़ी मजदूरों के हस्ताक्षर वाले एक करोड़ पत्र प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेजेगी जिन्हें मनरेगा के तहत रोजगार नहीं मिला।
उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र ने इस परियोजना के वास्ते राज्य के लिए निधि जारी नहीं की।
पंचायत चुनाव के मद्देनजर केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत सरकार पर निशाना साधते हुए बनर्जी ने कहा कि अगर सरकार ने राज्य की बकाया निधि जारी नहीं की तो पार्टी के कार्यकर्ता दिल्ली की सड़कों पर उतरेंगे।

उन्होंने राज्य के अलीपुरद्वार जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि इसके कारण पिछले एक साल से 100 दिन कार्य परियोजना का क्रियान्वयन रुक गया है।
टीएमसी नेता ने कहा, ‘‘16 अप्रैल से हमारे कार्यकर्ता उन 1.38 करोड़ परिवारों तक पहुंचेंगे जिन्हें मनरेगा के तहत किसी भी परियोजना में काम नहीं मिल सका। हम प्रधानमंत्री को लिखे उनके हस्ताक्षरित पत्र एकत्रित करेंगे और ऐसे एक करोड़ से अधिक पत्र एक महीने में केंद्र को भेजेंगे।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य के भाजपा सांसद और विधायक केंद्र को राज्य की बकाया निधि जारी नहीं करने के लिए कह रहे हैं।
डायमंड हार्बर से सांसद बनर्जी ने कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल को मनरेगा निधि न देकर वे (भाजपा) अभूतपूर्व शत्रुता के साथ असहाय लोगों पर हमले कर रहे हैं। हम हमेशा अत्याचार के खिलाफ खड़े होंगे। वे 2021 की हार के लिए अपना बदला ले रहे हैं लेकिन हम अपने लोगों को झुकने नहीं देंगे।’’
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने निधि जारी कराने के लिए दो बार मोदी से मुलाकात की थी जबकि पार्टी सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह से मिलने का वक्त मांगा था लेकिन ‘‘दिल्ली में मौजूद होने के बावजूद वे मिले नहीं।’’

उन्होंने केंद्रीय मंत्री जॉन बार्ला और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी पर लोगों के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया ताकि उन्हें उनका बकाया पैसा न मिले।
भाजपा पर ईंधन की बढ़ती कीमतों और आजीविका को खतरे जैसे मूल मुद्दों को नजरअंदाज करते हुए धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए अभिषेक बनर्जी ने कहा कि वोट जाति, नस्ल और धर्म के आधार पर तय नहीं हो सकते हैं।

मोदी सरकार पर राजनीतिक विरोधियों को धमकाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए बनर्जी ने कहा, ‘‘एक या दो नेताओं को गिरफ्तार किया गया और हमने उनके खिलाफ कार्रवाई की। टीएमसी चोरों को नहीं बचाती है।’’
टीएमसी नेता के आरोपों पर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा, ‘‘ममता बनर्जी सरकार मेलों और त्योहारों को आयोजित करके तथा अपने स्थानीय नेताओं की जेब भरकर केंद्रीय निधि को बर्बाद करने में रूचि रखती है।

Loading

Back
Messenger