Breaking News

कांग्रेस के पूर्व विधायक बम्बर ठाकुर पर हमले के आरोपी को मारी गोली, एक गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश में इस साल फरवरी में कांग्रेस के पूर्व विधायक पर हुए हमले में कथित रूप से शामिल रहने वाले एक व्यक्ति को यहां अदालत परिसर में गोली मार दी गयी, जिसके बाद उसे घायल अवस्था में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ले जाया गया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घायल व्यक्ति की पहचान सौरभ पटियाल के रुप में हुई है। उन्होंने बताया कि दो लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए और सौरभ पर गोली चला दी।

उन्होंने बताया कि पटियाल उन 13 लोगों में से एक है, जिनके ऊपर इस साल 23 फरवरी को बिलासपुर विधानसभा सीट से पूर्व विधायक एवं कांग्रेस नेता बम्बर ठाकुर पर कथित हमले के सिलसिले में मामला विचाराधीन है।

दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड के महाप्रबंधक के कार्यालय के अंदर कुछ लोगों के साथ हुई बहस के बाद ठाकुर पर हमला किया गया था।
बिलासपुर के पुलिस उपाधीक्षक मदन धीमान ने बताया कि दो में से एक को पुलिस ने पकड़ लिया है, वहीं दूसरे की तलाश जारी है।

उन्होंने कहा कि आरोपी की पहचान सन्नी गिल (34) के रुप में हुई है और इसे पंजाब के लुधियाना से गिरफ्तार किया गया है।
धीमान ने बताया कि मामले में जांच जारी है।

16 total views , 1 views today

Back
Messenger