Breaking News

अभिनेत्री राधिका आप्टे ने यात्रियों को एयरोब्रिज पर कुछ घंटे रोके रखने का दावा किया

अभिनेत्री राधिका आप्टे ने शनिवार को दावा किया कि उनकी उड़ान में विलंब होने के बाद एक हवाई अड्डे पर उन्हें और अन्य यात्रियों को कुछ घंटे एयरोब्रिज पर रोके रखा गया।
अभिनेत्री ने शहर, हवाई अड्डा या एयरलाइन के नाम का जिक्र किये बगैर अपनी आपबीती ‘इंस्टाग्राम’ पर साझा की। वह ‘बादलपुर’, ‘अंधाधुन’, ‘पैड मैन’ और ‘लस्ट स्टोरीज’ जैसी फिल्मों में अभिनय के लिए जानी जाती हैं।
आप्टे (38) ने कहा, ‘‘मुझे यह पोस्ट करना पड़ा! आज सुबह मेरी 8:30 बजे की फ्लाइट थी। अब 10 बजकर 50 मिनट हो चुके हैं और उड़ान में अभी तक सवार नहीं हुई हूं। लेकिन यह कहा गया कि हमें सवार कराया जा रहा और सभी यात्रियों को एयरोब्रिज में डाल दिया और इसे बंद कर दिया।’’
अभिनेत्री के पोस्ट के बाद, इंडिगो के प्रवक्ता ने कहा कि एयरलाइन की मुंबई से भुवनेश्वर जाने वाली उड़ान परिचालन संबंधी कारणों के चलते विलंब हो गई थी।

प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘परिचालन कारणों से मुंबई से भुवनेश्वर की उड़ान संख्या 6ई 2301 में देरी हुई। यात्रियों को देरी के बारे में सूचना दी जाती रही। हमें अपने सभी यात्रियों को हुई असुविधा के लिए खेद है।’’
आप्टे ने अपने पोस्ट में एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें कई यात्रियों को शीशे के एक बंद द्वार के पीछे देखा जा सकता है।
अभिनेत्री ने कहा कि यात्रियों में बच्चे और बुजुर्ग व्यक्ति भी थे, जिन्हें एक घंटे से अधिक समय तक कैद रखा गया और सुरक्षाकर्मियों ने द्वार खोलने से इनकार कर दिया।
उन्होंने कहा, ‘‘कर्मचारियों को बिल्कुल कोई जानकारी नहीं है! संभवत: उनका चालक दल सवार नहीं हुआ है। चालक दल बदल गया है और वे अब भी नये चालक दल का इंतजार कर रहे हैं लेकिन उन्हें पता नहीं है कि वे कब आएंगे, इसलिए कोई नहीं जानता कि वे कितने समय तक अंदर बंद रहेंगे।’’

आप्टे ने कहा, ‘‘मैं किसी तरह बाहर मौजूद एक बेहद बेवकूफ महिला कर्मचारी से बात करने में सफल रही, जो कहती रही कि कोई समस्या नहीं है और कोई देरी नहीं है। अब मुझे अंदर बंद कर दिया गया है और उन्होंने हमें बताया कि हम कम से कम दोपहर 12 बजे तक यहां रहेंगे, सभी को अंदर बंद कर दिया गया। न पानी, न शौचालय। मज़ेदार यात्रा के लिए धन्यवाद।’’
अभिनेत्री की ‘मेरी क्रिसमस’ फिल्म शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।

Loading

Back
Messenger