ममता बनर्जी के बयान पर पश्चिम बंगाल विधानसभा के विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि ये प्रमाण करने की बात नहीं है। मैं चुनौती स्वीकार करता हूं उन्हें कोर्ट में जाना चाहिए। वे जब मुसीबत में पड़ती हैं तो हर बार सरेंडर करती हैं। अंदर में सरेंडर और बाहर में हल्ला बोल, ये दोनों काम नहीं होगा। बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि अगर यह साबित हो जाता है कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा गंवाने के बाद उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को फोन किया था, तो वह इस्तीफा दे देंगी।
इसे भी पढ़ें: Mukul Roy पर बोलीं ममता बनर्जी, वह बीजेपी विधायक हैं और यह पूरी तरह से उन पर निर्भर है
बीजेपी के नेता शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया था कि निर्वाचन आयोग ने जब टीएमसी का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा खत्म कर दिया था तो बनर्जी ने अमित शाह को फोन कर उनसे फैसले को निरस्त कराने का अनुरोध किया था। जिसके बाद पश्चिम बंगाल राज्य सचिवालय में संवाददाताओं से बातचीत में बनर्जी ने कहा कि उनकी पार्टी का नाम ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस बना रहेगा। अधिकारी के इस दावे पर कि उन्होंने ने संवाददाताओं से कहा था अगर यह साबित होता है कि मैंने टीएमसी के राष्ट्रीय दर्जे को लेकर अमित शाह को फोन किया था तो मैं इस्तीफा दे दूंगी।