Breaking News

अरविंद केजरीवाल से आदित्य ठाकरे ने की मुलाकात, राजनीतिक घटनाक्रम पर हुई दोनों में बातचीत

दिल्ली में रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और शिवसेना (यूबीटी) के नेता आदित्य ठाकरे ने मुलाकात की है। इन दोनों नेताओं के बीच हुई इस मुलाकात के सियासी हलचल में तेजी आ गई है। आदित्य ठाकरे ने अरविंद केजरीवाल के घर जाकर मुलाकात की है जो एक घंटे तक जारी रही। कर्नाटक में हुए विधानसभा चुनावों के तत्काल बाद हुई दोनों नेताओं के बीच हुई ये मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है।
 
दोनों नेताओं के बीच हुई मुलाकात की में मौजूदा राजनीतिक घटनाक्रमों पर चर्चा की गई है। इस मुलाकात के बाद खुद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आदित्य ठाकरे के साथ मुलाकात की अपनी तस्वीरें ट्विटर पर पोस्ट कीं। आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक ने ट्वीट किया, ‘‘आज अपने आवास पर श्री आदित्य ठाकरे जी के आतिथ्य का अवसर मिला। देश के वर्तमान राजनीतिक घटनाक्रम को लेकर उनसे विस्तार से बातचीत हुई।
 
दरअसल इस मुलाकात के कई मायने भी निकाले जा रहे है। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर विपक्ष को एकजुट करने की कवायद भी तेजी से की जा रही है। कई बैठकों में इस संबंध में चर्चा हो चुकी है। बता दें कि इस बैठक में चर्चा की गई कि जिस तरह कर्नाटक चुनाव में बीजेपी को धक्का लगा है तो विपक्ष एकजुट होकर 2024 में नरेंद्र मोदी की सरकार को भी हिलाने में सफल हो सकता है।
 
विपक्ष की उम्मीद बढ़ी
कर्नाटक में जिस तरह से कांग्रेस पार्टी ने जीत हासिल की है उसके बाद से पूरा विपक्ष खेमा जोर शोर से एक जुट होने में जुटा हुआ है। माना जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल और आदित्य ठाकरे की मुलाकात भी इसका हिस्सा हो सकती है। ये भी संभावना जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट आम आदमी पार्टी के साथ मिलकर महाराष्ट्र में कोई बड़ा ऐलान कर सकती है। हालांकि ये ऐलान क्या हो सकता है इस संबंध में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।
गौरतलब है कि ये पहला मौका नहीं है जब शिवसेना नेता और आम आदमी पार्टी के नेताओं के बीच मुलाकात हुई है। इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने फरवरी के महीने में उद्धव ठाकरे से भी मुलाकात की थी। 

Loading

Back
Messenger