Prime Minister Modi के गोद लेने के बाद बदली Jayapura गाँव की तस्वीर, मूलभूत सुविधाओं का हुआ विकास
चुनाव यात्रा के दौरान प्रभासाक्षी की टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गोद लिए गांव जयापुरा पहुंची। जहां हमारे रिपोर्टर ने स्थानीय मतदाताओं से बात की।
निःशुल्क कंप्यूटर कोचिंग ले रहीं छात्राओं ने कहा कि वे प्रधानमंत्री मोदी के कार्यकाल को देखते हुए उन्हें फिर से प्रधानमंत्री बनते हुए देखना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के गोद लेने के बाद इस गांव में शिक्षा, सड़क और स्वास्थ्य जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो गई हैं। कंप्यूटर क्लास चला रहे शिक्षक ने भी प्रधानमंत्री मोदी के कार्यों की तारीफ करते हुए उन्हें बेहतरीन प्रधानमंत्री बताया। अन्न शिक्षकों ने भी बताया कि मोदी सरकार ने शिक्षा के स्तर में बहुत हद तक सुधार किया है। छात्राओं ने सरकार की फ्री राशन योजना और आयुष्मान कार्ड योजना की भी तारीफ की। कानून व्यवस्था को लेकर उन्होंने कहा कि अब बेटियां बिना किसी खौफ के कहीं भी आ जा सकती हैं।
Post navigation
Posted in: