Breaking News

महिलाओं के बाद अब स्टूडेंट्स भी कर सकेंगे फ्री में बस यात्रा, केजरीवाल का एक और चुनावी वादा

दिल्ली के चुनावी दंगल में हर बार की तरह इस बार भी विभिन्न पार्टियों की तरफ से ताल ठोके जा रहे हैं लेकिन असल मुकाबला तो सिर्फ तीन पार्टियों के बीच ही है। जिन्होंने जनता के सामने अपने वादों-इरादों का पिटारा खोल दिया है। आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले मतदाताओं को लुभाने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने अपनी पार्टी के दोबारा सत्ता में आने पर छात्रों को मुफ्त बस यात्रा प्रदान करने के एक बड़े वादे की घोषणा की है। यह घोषणा चुनाव से पहले आप के मतदाता आधार को मजबूत करने के उद्देश्य से मुफ्त सुविधाओं की एक श्रृंखला के बीच आई है। प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में दोबारा हमारी सरकार बनने पर स्कूल-कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों के लिए दिल्ली मेट्रो में रियायत और बसों में सफ़र मुफ़्त करेंगे।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के मुस्लिम मतदाताओं को लुभाने के लिए केजरीवाल ने सैफ पर हमले का मुद्दा उठाया: मसूद

देश पढ़ेगा तभी आगे बढ़ेगा। ऐसे बहुत गरीब बच्चें हैं जिनकी शिक्षा इस वजह से छूट जाती है कि उनके पास स्कूल-कॉलेज जाने के लिए पैसे नहीं होते हैं। तो सबसे बड़ा ऐलान मैं ये कर रहा हूं कि हमारी सरकार बनने पर स्टूडेंट को भी फ्री बस का सफर दिया जाएगा। अभी महिलाों को तो फ्री बस का सफर है। दिल्ली के अंदर हम देखते हैं कि बहुत सारे छात्र मेट्रो का इस्तेमाल करते हैं। मेट्रो दिल्ली की लाइफ लाइन है और मेट्रो बहुत महंगी हो गई है। एक आम स्टूडेंट उसे अफोर्ड करने में तकलीफ होती है। मेट्रो दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार का फिफ्टी फिफ्टी वेंचर है। प्रॉफिट और लॉस बराबर मात्रा में आपस में शेयर होते हैं। कैपिटल इंवेस्टमेंट भी  फिफ्टी  फिफ्टी शेयर होता है। मैंने प्रधानमंत्री को चिट्ठी लिखी है कि छात्रों को मेट्रो के फेयर में 50 प्रतिशत की छूट देनी चाहिए। इसका जो खर्च आएगा रियासत देने में उसे दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार आपस में फिफ्टी फिफ्टी प्रतिशत शेयर करें। 

इसे भी पढ़ें: परवेश वर्मा का दावा, केजरीवाल के झूठ से तंग आ चुकी जनता, भाजपा की बनने जा रही सरकार

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये बिल्कुल जनहित का मामला है और न इसमें कोई राजनीति है और न होनी चाहिए। मैं उम्मीद करता हूं कि हमारे बच्चों और युवाओं के लिए प्रधानमंत्री इसे जरूर स्वीकार करेंगे। चुनाव खत्म होने के बाद हम बसों में छात्रों का सफर फ्री कर देंगे। मेट्रो के अंदर 50 प्रतिशत छूट दी जाएगी। ये छात्रों के जीवन में एक खुसी लेकर आएगा।  

Loading

Back
Messenger