त्रिपुरा में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) ने बुधवार को राज्य के लिएप्रदेश चुनाव समिति (पीईसी) समेत सात समितियां गठित कीं। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने यह जानकारी दी।
त्रिपुरा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (टीपीसीसी) के अध्यक्ष बिरजीत सिन्हा को 10 सदस्यीय चुनाव समिति का अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि एआईसीसी के महासचिव व त्रिपुरा के प्रभारी अजय कुमार, एआईसीसी सचिव सजारिता लैटफलांग, विधायक सुदीप रॉय बर्मन औरटीपीसीसी के पूर्व अध्यक्ष गोपाल चंद्र रॉय समिति के सदस्य होंगे।
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि टीपीसीसी के पूर्व अध्यक्ष गोपाल चंद्र रॉय की अध्यक्षता में 16 सदस्यीय राजनीतिक मामलों की समिति भी बनाई गई है।
उन्होंने कहा कि पार्टी के एकमात्र विधायक (सुदीप रॉय बर्मन) को टीपीसीसी अभियान व प्रचार समिति का प्रमुख बनाया गया है, जबकि सात सदस्यीय घोषणापत्र समिति की अध्यक्षता पार्टी के दिग्गज नेता शांति राजन देबनाथ करेंगे।
इसके अलावा, एआईसीसी ने पार्टी के नौ संगठन जिला अध्यक्षों की भी घोषणा की।
टीपीसीसी के पूर्व अध्यक्ष गोपाल चंद्र रॉय ने राजनीतिक मामलों की समिति का प्रमुख बनाने के लिए एआईसीसी को धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा,“एआईसीसी ने बूथ से लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी स्तर तक सभी टीपीसीसी नेताओं को 2023 के विधानसभा चुनावों में भाजपा सरकार को सत्ता से हटाने के लिए मिलकर काम करने का निर्देश दिया है।”
पूर्वोत्तर राज्य में एक समय अजेय मानी जाने वाली कांग्रेस को 2018 के विधानसभा चुनावों में दो प्रतिशत से कम वोट मिले थे। फिलहाल 60 सदस्यीय त्रिपुरा विधानसभा में कांग्रेस का एक विधायक है।