भारतीय वायुसेना का एक सैन्य परिवहन विमान शनिवार को नेपाल के भरतपुर से 25 भारतीय तीर्थयात्रियों के शव लेकर महाराष्ट्र के जलगांव पहुंचा।
काठमांडू से लगभग 115 किलोमीटर दूर नेपाल के तनहुन जिले में शुक्रवार को एक बस दुर्घटना में इन भारतीयों की मौत हो गई थी।
अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना में 27 भारतीयों की मौत हो गई तथा दो लोगों के शव उत्तर प्रदेश के महाराजगंज ले जाये जायेंगे।
भारतीय वायुसेना ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘महत्वपूर्ण मानवीय सहायता के आह्वान पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, भारतीय वायुसेना ने नेपाल में सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले 25 भारतीय नागरिकों के शव हवाई मार्ग से लाने के लिए सी-130जे विमान तैनात किया।’’
इसमें कहा गया है, ‘‘शवों को भरतपुर (नेपाल) से जलगांव (महाराष्ट्र) ले जाया गया। भारतीय वायुसेना शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती है।’’
भारतीय तीर्थयात्री 10 दिवसीय दौरे पर नेपाल आए थे। इस दुर्घटना में 16 अन्य घायल भी हुए हैं।
स्थानीय अधिकारियों के अनुसार मध्य नेपाल में एक भारतीय पर्यटक बस शुक्रवार को राजमार्ग से पलटकर 150 मीटर नीचे तेज बहाव वाली मर्स्यांगदी नदी में गिर गई थी।