Breaking News

इंजन में खराबी के बाद अबू धाबी हवाई अड्डे लौटा Air India Express का विमान

नयी दिल्ली। कालीकट जाने वाला एअर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान उड़ान भरते समय इंजन में आई खराबी के कारण शुक्रवार को तड़के अबू धाबी हवाई अड्डे पर लौट गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने प्रारंभिक रिपोर्ट के हवाले से बताया कि उड़ान भरने के दौरान विमान के एक इंजन में आग देखी गई थी।
एअर इंडिया एक्सप्रेस के एक प्रवक्ता ने बताया कि बोइंग 737-800 विमान में कुल 184 यात्री सवार थे और ये सभी सुरक्षित हैं।
एक सूत्र ने कहा कि विमान का एक इंजन खराब हो गया था।

इसे भी पढ़ें: Parliament: विपक्षी दलों की बैठक में अडाणी समूह के मामले पर चर्चा और जांच की मांग पर दिया गया जोर

डीजीसीए अधिकारी के मुताबिक, अबू धाबी से कालीकट जा रही उड़ान संख्या वीटी-एवाईसी IX 348 को करीब एक हजार फुट की ऊंचाई पर इंजन संख्या-एक में आग लगने के बाद बीच रास्ते से वापस लौटा दिया गया।
विमानन कंपनी के प्रवक्ता के अनुसार, उड़ान भरते समय विमान के एक इंजन में तकनीकी खराबी आ गई थी।

Loading

Back
Messenger