Breaking News

Ajit Pawar ने की Sharad Pawar के साथ मुलाकात, Devendra Fadnavis ने कही ये बड़ी बात

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के अपने खेमे के कुछ अन्य मंत्रियों के साथ रविवार को मुंबई में राकांपा अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की है। इस दौरान शरद पवार से गुहार लगाई गई कि एनसीपी को एकजुट रखा जाए। ये जानकारी एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने दी है। 
 
इस मुलाकात के बाद एक बार फिर से महाराष्ट्र की राजनीति में गर्माहट आ गई है। इस मुलाकात के बाद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने भी बयान दिया है। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार गुट के नेताओं की शरद पवार से मुलाकात पर कहा कि शरद पवार और अजित पवार वर्षों से एक साथ थे, इसलिए वो उनसे मिलने गए होंगे। इसमें कोई बड़ी बात नहीं है। उन्होंने किसी तरह की बगावत की बात से इंकार किया है।
 
बता दें कि अजित पवार गुट की शरद पवार से मुलाकात के संबंध में प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि राकांपा प्रमुख शरद पवार से उन्होंने मुलाकात की है। इस दौरान शरद पवार ने चुपचाप उनकी बात सुनी, लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। गौरतलब है कि अजीत पवार ने अपने चाचा के खिलाफ बगावत 2 जुलाई को कर दी थी। इसी दिन वो एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए थे। अजित पवार ने एनसीपी में टूट लाकर ये कदम उठाया था। बता दें कि इस बगावत के बाद अजित पवार के नेतृत्व वाले समूह और शरद पवार के बीच यह पहली अनिर्धारित बैठक थी। 
 
इन नेताओं ने की मुलाकात
शरद पवार से मिलने के लिए रविवार को अजित पवार समेत हसन मुशरिफ, छगन भुजबल, अदिति तटकरे और दिलीप वलसे पाटिल भी वाई बी चव्हाण सेंटर में शरद पवार से मुलाकात करने पहुंचे थे। बैठक के बाद राकांपा के राज्यसभा सदस्य प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि शरद पवार उन सबके लिए एक आदर्श की तरह हैं और वे आशीर्वाद लेने के लिए उनसे मिले। अजित खेमे में शामिल पटेल ने कहा, ‘‘हमने उनसे (शरद पवार से) राकांपा को एकजुट रखने का अनुरोध किया। हमने उनसे अगले कुछ दिनों में हमारे अनुरोध के बारे में सोचने और हमारा मार्गदर्शन करने के लिए भी कहा। उन्होंने चुपचाप हमारी बात सुनी, लेकिन कुछ नहीं कहा।’’  
 
उन्होंने कहा कि अजित पवार खेमे के मंत्रियों ने शरद पवार से पहले से समय नहीं लिया था, लेकिन जब उन्हें पता चला कि वह (शरद) वहां मौजूद हैं, तो वे सीधे चव्हाण सेंटर आ गए। बैठक पर टिप्पणी करते हुए, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मुंबई इकाई के अध्यक्ष आशीष शेलार ने कहा, ‘‘अजित पवार गुट अभी भी शरद पवार को अपना नेता मानता है। किसी वरिष्ठ नेता से मिलने में कुछ भी गलत नहीं है।’’ शरद पवार खेमे के सूत्रों ने बताया कि राकांपा के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल और राकांपा के मुख्य सचेतक (शरद पवार खेमा) जितेंद्र आव्हाड भी वाई बी चव्हाण सेंटर पहुंचे। 
 
अजित पवार शुक्रवार को राकांपा अध्यक्ष की पत्नी प्रतिभा पवार से मिलने के लिए उनके आधिकारिक आवास ‘सिल्वर ओक’ गए थे। प्रतिभा पवार की दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में हाथ से जुड़ी सर्जरी हुई है। उपमुख्यमंत्री अजित पवार अपनी चाची प्रतिभा के करीबी माने जाते हैं। साल 2019 में, विधानसभा चुनाव के बाद अजित और देवेंद्र फडणवीस ने अल्पकालिक सरकार बनाई थी। बताया जाता है कि इसके बाद प्रतिभा ने अजित को राकांपा में वापस लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। अजित पवार समेत नौ विधायक दो जुलाई को एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली सरकार में शामिल हुए थे। 

Loading

Back
Messenger