Breaking News

80 करोड़ लोगों को देना पड़ रहा है राशन, अखिलेश बोले- लोगों का जीवन स्तर कब बेहतर होगा?

यूपी बजट पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि आज 80 करोड़ लोगों को इन्हें राशन देना पड़ रहा है। 80 करोड़ से अधिक लोगों का जीवन स्तर कब बेहतर होगा? उनके सपने कब पूरे होंगे, क्या किसानों की आय दोगुनी हुई? ये लोगों के जीवन स्तर को बेहतर नहीं करना चाहते हैं केवल वोट की राजनीति करना चाहते हैं। सरकार इतना बड़ा बजट ला रही तो पैसा क्यों नहीं खर्च हो रहा है? उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से विधानसभा में वित्त वर्ष 2024-25 के लिये बजट पेश किया गया था। 

इसे भी पढ़ें: मुलायम सिंह स्वर्ग से पुकार रहे हैं कि मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनें: BJP MP Virender Singh

मायावती ने भी साधा था निशाना
बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने कहा कि यह बजट पार्टी के चुनावी हित का ज्यादा व व्यापक जनहित का कम लगता है। बसपा नेता ने एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आज सदन में पेश वर्ष 2024-25 का बजट पार्टी के चुनावी हित का ज्यादा व व्यापक जनहित एवं जनकल्याण का कम लगता है। सरकार की विभिन्न घोषणाएं, वादे और दावे अपनी जगह हैं, लेकिन क्या विकास संबंधी सरकार के पिछले सारे वादे पूरे हो गये हैं, इसका भी मूल्यांकन जरूरी है। उन्होंने कहा कि उप्र सरकार सर्व समाज के हित, विकास व कानून-व्यवस्था के संबंध में जितने भी दावे और वादे बजट में करती है उसका सही से अनुपालन जरूरी है, तभी राज्य के लोगों की गरीबी, बेरोजगारी, पिछड़ेपन आदि को दूर किया जा सकेगा।

इसे भी पढ़ें: भगवान राम को लाने वाले धर्म और राम का अपमान कर रहे हैं : Akhilesh Yadav

उत्तर प्रदेश विधानसभा में 5 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिये प्रस्तुत बजट भाषण में प्रभु श्री राम और रामराज्य केन्द्र में रहा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस बजट को ‘श्री राम’ को समर्पित किया। बजट भाषण की शुरुआत करते हुए वित्त मंत्री ने राम राज्य का जिक्र किया और कहा, अगर हम किसी समाज और संस्कृति में उच्चतम आदर्शों की कल्पना करें तो रामराज्य की संकल्पना के बाहर नहीं जाया जा सकता है। समाज में परस्पर सहयोग एवं विश्वास और न्याय आधारित सुशासन को रामराज्य की प्रमुख विशेषताओं के तौर पर निरूपित किया जा सकता है। उन्होंने कहा, अगर कहा जाए कि आज हमारे प्रदेश का शासन कहीं न कहीं रामराज्य की अवधारणा से अनुप्रेरित है और यह सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक एवं आध्यात्मिक उन्नति की ओर अग्रसर है, तो यह अतिशयोक्ति नहीं होगी। खन्ना ने अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का जिक्र करते हुए कहा, मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का जीवन हजारों वर्षों से भारत और विश्व को महत्तर जीवन आदर्शों की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित करता रहा है।

Loading

Back
Messenger