Breaking News

मुसलमान हैं, इसलिए…आजम खान की सजा पर अखिलेश का योगी सरकार पर निशाना

आजम खान को सजा सुनाए जाने पर अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि आजम खान साहब के ऊपर लगातार इसी तरह का हमला हो रहा है। बड़ी साजिश की वजह से उनके साथ इस तरह का व्यवहार हो रहा है। बीजेपी के नेता और कुछ बाहर से लाए हुए अधिकारी उनके साथ साजिश पहले दिन से करते आ रहे हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि ये बात हो सकता है मैं गलत कहूं। लोग मेरे ऊपर टिप्पणी करें। लेकिन ये भी हो सकता है कि बड़े नेता हैं वो। उन्हें यूनिवर्सिटी बनाने की सजा मिल रही है। 

इसे भी पढ़ें: Azam khan को बड़ा झटका, फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में हुई 7 साल की सजा, पत्नी और बेटे को भी जेल

अखिलेश ने कहा कि आप काम मत करिए बीजेपी की तरह। बस नफरत फैलाइए। जहां आपको जाति की नफरत मिल जाए वहां फैलाइए, धर्म की मिल जाए तो धर्म की नफरत फैलाइए। सपा नेता ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि मुझे तो ये भी लगता है कि कहीं धर्म के कारण उनके साथ इतना बड़ा अन्याय न हो रहा हो। सब को यकीन है और सभी जानते हैं कि उन पर इसीलिए अन्याय हो रहा है कि उनका धर्म दूसरा है।  

इसे भी पढ़ें: जालसाजी मामले में सपा नेता अब्दुल्ला आजम को झटका, सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत

बता दें कि रामपुर की एक अदालत ने समाजवादी पार्टी (सपा) नेता आजम खान, उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम को फर्जी जन्म प्रमाण पत्र के पांच साल पुराने मामले में बुधवार को दोषी ठहराते हुए सात साल की सजा सुनाई। एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट शोभित बंसल की अदालत ने फर्जी जन्म प्रमाणपत्र के 2019के मामले में आजम खान, तंजीन फातिमा और अब्दुल्ला आजम को दोषी ठहराया और अधिकतम सात साल की सजा सुनाई। 

Loading

Back
Messenger