Breaking News

वक्फ कानून में संशोधन का विरोध करेंगे अखिलेश, कहा- हिंदुओं और मुसलमानों को बांटना बीजेपी का एकमात्र काम

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी पार्टी वक्फ बोर्डों को नियंत्रित करने वाले 1995 के कानून में संशोधन के लिए संसद में विधेयक लाने के केंद्र के कदम का विरोध करेगी। पूर्व सीएम ने बीजेपी पर मुसलमानों का हक छीनने की कोशिश करने का आरोप लगाया। उन्होंने अपने बयान में कहा कि भाजपा के पास हिंदू-मुसलमान या मुस्लिम भाइयों का हक कैसे छीना जाए इसके अलावा कोई काम नहीं है। उन्हें जो अधिकार मिले हैं, आज़ादी का अधिकार या अपने धर्म का पालन करने का अधिकार, अपनी कार्य प्रणाली को कायम रखने का अधिकार। 
 

इसे भी पढ़ें: ‘PDA की बात करने वाले अब क्यों कर रहे DNA की बात’, अयोध्या रेप केस पर शहजाद पूनावाला का अखिलेश पर वार

अखिलेश ने आगे कहा कि उन्हें (सीएम योगी आदित्यनाथ) पता चला कि नजूल एक उर्दू शब्द है, अधिकारी उन्हें समझाते रहे कि नजूल का मतलब कुछ और है. लेकिन उनका मानना ​​था कि नजूल का मतलब मुसलमानों की ज़मीन है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को आरक्षण, पिछड़ों, दलितों, आदिवासियों और अल्पसंख्यकों की चिंता है उन्हें तुरंत बीजेपी छोड़ देनी चाहिए। सपा नेता ने कहा कि एक ‘स्टूल-किट’ नेता हैं…उन्हें जाति जनगणना और आरक्षण के बारे में बात करनी चाहिए।’ 
 

इसे भी पढ़ें: अयोध्या दुष्कर्म पीड़िता के आरोपी को फांसी की सजा दिलाने तक लड़ाई जारी रहेगी : Sanjay Nishad

सपा प्रमुख, जिन्होंने लखनऊ में दिवंगत सांसद और पार्टी नेता जनेश्वर मिश्र को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की, ने कहा, “बीजेपी का एक ही काम है हिंदू और मुसलमानों को बांटना, मुस्लिम भाइयों का हक छीनना और संविधान में जो हक दिया गया है उसे कैसे छीना जाए इस पर काम करना है।” सपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार ने पहले एंग्लो-इंडियनों के अधिकार छीने थे. उन्होंने आरोप लगाया, “एंग्लो-इंडियनों के पास लोकसभा में एक सीट और विधानसभा में एक सीट होती थी। उनका अपना प्रतिनिधित्व था, लेकिन उन्होंने फर्जी जनगणना कराई और एंग्लो-इंडियनों की सीटें छीन लीं।”

Loading

Back
Messenger