Breaking News

‘अखिलेश यादव गांधी परिवार का दरबारी’, सपा अध्यक्ष पर केशव मौर्य का तंज, मुलायम ने सपने में भी नहीं…

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच जुबानी जंग लगातर चलती रहती है। यूपी की राजनीति में दोनों नेता अक्सर एक-दूसरे पर हमलावर रहते हैं। हाल में ही केशव प्रसाद मौर्य ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की थी। इसके बाद अखिलेश यादव ने केशव मौर्य पर निशाना साधा था। इसी के बाद केशव प्रसाद मौर्य  ने अखिलेश यादव पर पलटवार किया है। उप मुख्यमंत्री ने इस बार समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का नाम तक ले लिया। 
 

इसे भी पढ़ें: रायबरेली में दलित युवक की हत्या पर भड़के राहुल गांधी, कहा- न्याय मिलने तक संघर्ष करेंगे हम

केशव प्रसाद मौर्य ने एक्स पर लिखा कि धरती पुत्र दिवंगत नेता मुलायम सिंह ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि उनके गुजरने के बाद उनका पुत्र अखिलेश यादव दरबारी बन जाएगा गांधी परिवार का। इससे उनका समाज भी आहत है कि नेताजी का बेटा किसी और की चाकरी करे। दरअसल, अखिलेश ने लिखा था कि कोई ‘उप’ डबल हार के ‘उपहार’ के बाद भी डबल इंजन का प्रशंसा-प्रमाणपत्र बाँट रहे हैं। 
उन्होंन कहा था कि अगर माननीय सही काम कर रहे होते तो दो ‘उप मुख्यमंत्री’ की क्या ज़रूरत पड़ती। इसका मतलब या तो वो सही काम नहीं कर रहे हैं या फिर बाकी दो बेकाम हैं, नाकाम हैं, और उनका काम दरबारी चारण की तरह करना बस स्तुतिगान है। अगर उप सच में उपयोगी होते हैं, तो दिल्ली के मंडल में भी होने चाहिए थे, परंतु हैं नहीं! इसका जवाब देंगे ‘उप’ या रहेंगे ‘चुप’?
केशव प्रसाद मौर्य ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करते हुए कहा कि राज्य में देश का सबसे अच्छा मुख्यमंत्री है। मिर्ज़ापुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केशव मौर्य ने कहा कि पार्टी का “डबल इंजन” देश में सबसे अच्छा काम कर रहा है। केशव मौर्य ने आगे कहा कि भाजपा देश के साथ-साथ राज्य में भी सत्ता में है। लोग जानते और मानते हैं कि हमारी डबल इंजन सरकार देश में सबसे अच्छा काम कर रही है। 
 

इसे भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश की यह जगह है देखकर भूल जाएंगे सारे एडवेंचर, दिखता है खूबसूरत नजारा, कम बजट में ट्रिप करें प्लान

केशव मौर्य ने पूछा कि क्या दुनिया में पीएम (नरेंद्र) मोदी जैसा कोई दूसरा नेता है, और क्या देश में योगी आदित्यनाथ जैसा कोई दूसरा सीएम है? मौर्य ने कार्यकर्ताओं से कहा, ”जब हमारे पीएम मोदी दुनिया के सबसे प्रभावशाली नेता हैं और जब हमारे सीएम देश में सबसे अच्छे हैं, तो सबसे अच्छा काम हो रहा है।” उपमुख्यमंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं से जमीनी स्तर पर भाजपा को मजबूत करने का भी आग्रह किया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के लिए मौर्य की प्रशंसा लोकसभा चुनाव में हार के बाद राज्य भाजपा इकाई के भीतर अंदरूनी कलह की खबरों के कुछ दिनों बाद आई है।

Loading

Back
Messenger