Breaking News

RSS, BJP को हराने के लिए सभी राजनीतिक दलों को साथ आना चाहिए : भाकपा सांसद

कोलकाता। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के राज्यसभा सदस्य बिनॉय विश्वम ने दावा किया कि भारत ऐसी स्थिति देख रहा है जहां धुर दक्षिणपंथी राजनीति अति धनवान लोगों के साथ हाथ मिला रही है और ऐसी ताकतों से किसी भी कीमत पर लड़ना जरूरी है।
भाकपा नेता ने लोकतंत्र के लिए प्रतिबद्ध देश के सभी राजनीतिक दलों से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) और भाजपा का विरोध करने तथा उन्हें हराने के लिए एकजुट होने का आग्रह किया।

इसे भी पढ़ें: Himachal Pradesh: राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराने के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

उन्होंने आरोप लगाया कि वे देश के लोकतांत्रिक ढांचे को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं।
शनिवार को बंगाल प्रांतीय बैंक कर्मचारी संघ के 30वें सम्मेलन के प्रतिनिधि सत्र का उद्घाटन करते हुए विश्वम ने कहा, ‘‘भारत ऐसी स्थिति देख रहा है जहां धुर दक्षिणपंथी राजनीति अति धनवान लोगों के साथ हाथ मिला रही है।’’
उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसा गठजोड़ लोकतंत्र, धर्मनिरपेक्षता और संविधान के बुनियादी ढांचे के लिए ‘‘सबसे बड़ा खतरा’’ पैदा करता है।

Loading

Back
Messenger