Breaking News

अगर यासीन मलिक को मौत की सजा मिलती है तो भाजपा इसका स्वागत करेगी : Altaf Thakur

राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के जेल में बंद अलगाववादी नेता यासीन मलिक को मृत्युदंड दिए जाने के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख करने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता अल्ताफ ठाकुर ने मंगलवार को कहा कि अगर अदालत जेकेएलएफ प्रमुख को मौत की सजा देती है तो उनकी पार्टी इसका स्वागत करेगी।
एनआईए ने आतंकवाद के वित्त पोषण के एक मामले में अलगाववादी नेता यासीन मलिक को मौत की सजा दिए जाने का अनुरोध करते हुए 26 मई को दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया था। जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) प्रमुख मलिक को इस मामले में एक निचली अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनायी थी।

भाजपा की जम्मू कश्मीर इकाई के प्रवक्ता ठाकुर ने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘यासीन मलिक एक हत्यारा है और एक हत्यारे को मौत की सजा दी जानी चाहिए। अगर अदालत उसे मौत की सजा देती है तो भाजपा इसका स्वागत करेगी।’’
उन्होंने कहा कि मलिक आतंकवाद से जुड़े कई मामलों में शामिल रहा है।
उन्होंने दावा किया, ‘‘यासीन मलिक ने सैकड़ों कश्मीरियों को मरवाया है और हमेशा देश के खिलाफ साजिश की है।’’
ठाकुर ने आतंकवादियों द्वारा सोमवार को एक सर्कस में काम करने वाले मजदूर दीपू कुमार की हत्या के खिलाफ एक प्रदर्शन की अगुवाई की। उन्होंने पाकिस्तान को कश्मीर में निर्दोष लोगों के खूनखराबे को रोकने की चेतावनी दी।

ठाकुर ने कहा कि पाकिस्तान कश्मीर में जी20 की एक बैठक के सफलतापूर्वक संपन्न होने से हताश है।
यह पूछे जाने पर कि क्या कश्मीर में स्थिति बिगड़ गयी है, इस पर ठाकुर ने कहा, ‘‘अगर आतंकवादी अंधेरे में आते हैं और कायरतापूर्ण कृत्य को अंजाम देते हैं तो इसका यह मतलब यह नहीं है कि कश्मीर में हालात खराब हैं।

Loading

Back
Messenger