Breaking News

Swachhata Abhiyan में Amit Shah और Bhupendra Patel ने लिया हिस्सा

अहमदाबाद। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत यहां स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया। पटेल ने स्वच्छ भारत की संकल्पना को वास्तविकता में तब्दील करने के लिए लोगों से इस अभियान में शामिल होने का अनुरोध किया। स्वच्छता अभियान के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर राजनीतिक नेताओं से लेकर छात्रों तक, समाज के सभी वर्गों के लोगों ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत हाथों में झाड़ू थामे देशभर में श्रमदान किया।
 

इसे भी पढ़ें: Uttar Pradesh । TikTok पर हुआ प्यार, प्रेमी से शादी करने के लिए भारत आई Bangladesh की Dilruba, हंगामे के बाद वतन लौटीं

गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर, केंद्रीय मंत्री शाह ने यहां रानिप बस पड़ाव और आसपास के इलाकों में स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया, जबकि मुख्यमंत्री पटेल ने अपने विधानसभा क्षेत्र के तहत शहर के घाटलोडिया इलाके में स्थित लक्ष्मणगढ़ हिल में स्वच्छता अभियान में हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री पटेल ने नागरिकों से स्वच्छता के मंत्र को मजबूत करने के लिए अभियान में शामिल होने का अनुरोध किया। पटेल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्रभाई मोदी ने स्वच्छता ही सेवा मंत्र के साथ देशवासियों से एक अक्टूबर को स्वच्छता अभियान में एक घंटा श्रमदान करने की अपील की थी। इसके तहत मैंने अपने घाटलोडिया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में स्वच्छता कार्य में भाग लिया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कल गांधी जयंती है। आइए, आज हम सब सामूहिक श्रम से गली, मोहल्ले, सार्वजनिक स्थानों की सफाई करें और पूज्य बापू (महात्मा गांधी) को सच्ची श्रद्धांजलि दें। स्थानों की स्वच्छता बनाए रखना हमारा नैतिक कर्तव्य भी है। आइए, हम सब मिलकर स्वच्छ भारत की संकल्पना को साकार करें।
 

इसे भी पढ़ें: Uttar Pradesh । स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम में CM Yogi ने जनसभा को किया संबोधित, सीतापुर को दी 550 करोड़ की योजनाओं की सौगात

शाह ने शनिवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में, महात्मा गांधी की जयंती की पूर्व संध्या पर सभी से स्वच्छता उपाय करने के आह्वान को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की सराहना की। उन्होंने पोस्ट में कहा, ‘‘आप सभी को अपने आसपास स्वच्छता के बारे में जागरूकता बढ़ानी चाहिए और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए।’’ गुजरात विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी ने भी इस अभियान में भाग लिया और कहा कि नई पीढ़ी ने प्रधानमंत्री मोदी के स्वच्छता के आह्वान को अपना ‘मूल मंत्र’ बना लिया है।

Loading

Back
Messenger